दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जानिए कहां युवती का गला रेता, वारदात CCTV में कैद - जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र का मामला

जमशेदपुर में एक युवती की सरेआम हत्या की कोशिश की गई है. युवती फिलहाल सदर अस्पताल में भर्ती है. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की मदद से अपराधी की गिरफ्तारी में जुटी है.

Girl slits throat in Jamshedpur, incident imprisoned in CCTV
जमशेदपुर में युवती का गला रेता, वारदात CCTV में कैद

By

Published : Dec 27, 2021, 3:57 PM IST

जमशेदपुर : जुगसलाई थाना क्षेत्र में अज्ञात युवक ने एक युवती का चाकू से गला रेत दिया. घायल युवती को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. मामले में पुलिस का कहना है सीसीटीवी फुटेज से घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान की जा रही है, जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

वारदात CCTV में कैद.

जमशेदपुर के जुगसलाई थाना क्षेत्र में गौशाला स्टेशन मुख्य सड़क पर तापड़िया कॉम्प्लेक्स के पास युवती का गला रेतने के बाद अज्ञात युवक फरार हो गया. सड़क पर घायल युवती को देखकर स्थानीय लोगों ने पुलिस को घटना की सूचना दी और युवती को खासमहल सदर अस्पताल लाया गया. जहां उसका इलाज किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि 22 वर्षीय कंचन कुमारी गौशाला नाला रोड में दीप सेठी नामक युवक के साथ लिव इन रिलेशन में रहती है.

एक रिपोर्ट.

सोमवार की सुबह कंचन बाजार निकली थी, इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार एक अज्ञात युवक उसके पास आया और उसको पकड़ने के बाद उसके गले पर चाकू से प्रहार कर दिया. हालांकि इस दौरान युवती ने छुड़ाने का प्रयास किया. वारदात के दौरान युवती के पेट में भी चाकू लगा है. घटना को अंजाम देने के बाद युवक अपनी मोटरसाइकिल को छोड़कर मौके से फरार हो गया.

मामले में जुगसलाई थाना की पुलिस ने घायल युवती से पूछताछ की है. इस बारे में जुगसलाई थाना के दारोगा अरविंद कुमार ने बताया कि युवती के गले पर चाकू से प्रहार किया गया है. सीसीटीवी फुटेज में घटना कैद हुई है. फुटेज के आधार पर घटना को अंजाम देने वाले युवक की पहचान की जा रही है. अपराधी जल्द ही पकड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें - Dharwad gang rape : 6 नाबालिगों ने लूटी 17 वर्षीय किशोरी की अस्मत

ABOUT THE AUTHOR

...view details