दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

दिल्ली: गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल, जूते की माला पहनाकर घुमाया

राजधानी दिल्ली से एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है. जहां पर एक महिला का पहले अपहरण किया गया फिर उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया. आरोप है कि महिला संग गैंगरेप के बाद उसके बाल काटे गए फिर उसके चेहरे पर कालिख पोती गई. इसके साथ-साथ पीड़िता को जूतों की माला पहनाकर घुमाया भी गया.

गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल
गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल

By

Published : Jan 27, 2022, 12:29 PM IST

Updated : Jan 27, 2022, 7:47 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली से रोंगटे खड़े करने वाली वारदात सामने आई है. दिल्ली के विवेक विहार में एक महिला के पहले बाल काटे गए. उसके बाद चेहरे पर कालिख पोती गई और जूते की माला पहनाकर गलियों में घुमाया गया. पीड़िता की छोटी बहन ने इस घटना की जानकारी पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने उसको बचाया. वहीं, कार्रवाई करते हुए पुलिस ने गैगरेप का मुकदमा दर्ज करते हुए चार महिलाओं को गिरफ्तार किया है.

गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल

क्या है पूरा मामला

दिल्ली पुलिस के अनुसार पीड़िता के साथ कुछ लोगों की पुरानी दुश्मनी की बात सामने आई है. इस वजह से इस वारदात को अंजाम दिया गया. बता दें, पीड़िता शादीशुदा है और उसका एक बच्चा भी है. पीड़िता की बहन ने बताया कि महिला के पड़ोस में रहने वाला एक युवक अक्सर उससे बात करना चाहता था. उस लड़के ने 12 नवंबर को खुदकुशी कर ली थी. लड़के के परिवार वालों को लगता था कि महिला के चलते युवक ने खुदकुशी की है.

गैंगरेप के बाद महिला के काटे बाल

पढ़ें:छात्रों को भड़काने का आरोप: फंस गए पटना वाले खान सर, FIR दर्ज

पुलिस कर रही जांच

पुलिस इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सभी तरीको से जांच कर रही है. महिला वहां किराए के घर पर रह रही थी. बुधवार को करीब 12 बजे लड़की को कड़कड़डूमा से अपहरण करके ले आये. आरोप है कि गैंगरेप के बाद उसके सारे बाल काटे, चेहरे पर कालिख पोती और जूते की माला पहना कर गली में घुमाया. उधर मामला संज्ञान में आने के बाद दिल्ली महिला आयोग के अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पीड़िता से मुलाकात की. मुलाकात के बाद स्वाति मालीवाल से कहा कि कस्तूरबा नगर में 20 साल की युवती का अवैध शराब बेचने वालों ने गैंगरेप किया. उसे गंजा कर, चप्पल की माला पहनाकर पूरे इलाके में मुंह काला करके घुमाया भी गया. महिला आयोग की तरफ से दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी की जा रही है. साथ ही सभी अपराधियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग के साथ परिवार को सुरक्षा देने के लिए भी कहा गया है.

केजरीवाल ने दिया बयान

इस मामले में दिल्ली मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का भी बयान आया है. उन्होंने अपने ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर इस घटना को बेहद शर्मनाक बताया. साथ ही कहा है कि 'अपराधियों की इतनी हिम्मत हो कैसे गई? केंद्रीय गृहमंत्री जी और उपराज्यपाल जी से मैं आग्रह करता हूं कि पुलिस को सख़्त एक्शन लेने के निर्देश दें, कानून व्यवस्था पर ध्यान दें. दिल्लीवासी इस तरह के जघन्य अपराध और अपराधियों को किसी भी क़ीमत पर बर्दाश्त नहीं करेंगे.

Last Updated : Jan 27, 2022, 7:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details