दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आश्चर्य! जिन महिलाओं के लिए CM नीतीश ने की पूर्ण शराबबंदी, वही लगा रहीं पलीता - Female liquor smuggler in Patna

बिहार के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक युवती की स्कूटी में 18 बोतल शराब बरामद हुई है. पुलिस ने युवती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है और स्कूटी भी जब्त कर ली गई है.

liquor
liquor

By

Published : Feb 5, 2021, 11:04 PM IST

पटना : बिहार में शराबबंदी को पांच साल हो चुके हैं और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ-साथ बिहार पुलिस शराबबंदी को कामयाब करने के लिए दम-खम से जुटी है, फिर भी शराब माफिया पुलिस और सरकार के मेहनत पर लगातार पानी फेर रहे हैं.

इसी कड़ी में अवैध शराब के धंधे में लड़कियां भी कूद पड़ी हैं. ताजा मामले में पटना के पीरबहोर थाना क्षेत्र से एक युवती की स्कूटी से 18 बोतल शराब बरामद हुई है, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया.

शराब की तस्करी में युवतियां

गिरफ्तार युवती शराब की खेप ग्राहक को पहुंचाने जा रही थी. उसी क्रम में पुलिस वाहन जांच अभियान चला रही थी. युवती को रुकवाकर स्कूटी की जांच की गई तो गाड़ी से 18 बोतल शराब बरामद हुई.

शराब तस्करी करती युवती गिरफ्तार

पहले भी गिरफ्तार हो चुकी हैं महिलाएं
बता दें कि साल 2020 में पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र के बिग्रहपुर में छापेमारी कर पुलिस ने चोरी की होंडा सिटी कार के साथ एक शराब तस्कर पंकज कुमार को गिरफ्तार किया था. पंकज मूल रूप से आरा जिले का रहने वाला बताया गया था और कार में एक युवती को बैठाकर अवैध शराब की सप्लाई डोर टू डोर किया करता था.

पढ़ें :-जहां बनाई जाती थी शराब, अब वहां बच्चों की हो रही पढ़ाई

साल 1990 के जनवरी में सुपौल जिले में अवैध शराब तस्करी मामले में एक ऐसा व्यक्ति पकड़ा गया था, जो लड़कियों के सहारे शराब की सप्लाई करवाता था. इस मामले में भी सुपौल पुलिस ने दो युवतियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था. पुलिस ने इन युवतियों के पास से एक चमचमाती कार से कुल 90 लीटर विदेशी शराब की खेप बरामद की थी.

गौरतलब है कि प्रदेश में पूर्ण शराबबंदी है. यहां शराब के निर्मण, बिक्री और सेवन पर पूरी तरह से रोक है. फिर भी आए दिन शराब की खेप बरामद होती रहती है. प्रशासन और सरकार इस अवैध धंधे पर पूरी तरह से रोक नहीं लगा पा रही हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details