दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

क्रिकेटर युवराज सिंह की मां के साथ ठगी, झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर केयरटेकर ने मांगे 40 लाख, रंगे हाथ गिरफ्तार - शबनम सिंह से अवैध वसूली

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से अवैध वसूली का मामला सामने आया है. उनके घर पर केयरटेकर के रूप में काम करने वाली युवती ने झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की मांग की. पुलिस ने युवती को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया है.

Yuvraj Singh Mother Extortion Case
Yuvraj Singh Mother Extortion Case

By

Published : Jul 25, 2023, 9:52 PM IST

गुरुग्राम:दिल्ली से सटे गुरुग्राम में भारतीय क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से झूठे केस में फंसाने की धमकी देकर 40 लाख रुपये की रंगदारी मांगने के आरोप में गुरुग्राम पुलिस ने एक युवती को गिरफ्तार किया है. गुरुग्राम पुलिस ने आरोपी युवती को युवराज सिंह की मां शबनम सिंह की शिकायत पर गिरफ्तार किया है. युवती पर आरोप है कि उसने युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से 40 लाख रुपये फिरौती की मांग की थी. पुलिस ने आरोपी मंगलवार को 5 लाख रुपये एडवांस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया.

ये भी पढ़ें:Gurugram Crime News: गैंगस्टर राजेश बवाना के नाम पर फिरौती मांगने वाले 2 गिरफ्तार, व्यापारी से मांगे थे 50 लाख

जानकारी के मुताबिक, गुरुग्राम के डीएलएफ फेज वन एरिया में क्रिकेटर युवराज सिंह की मां शबनम सिंह रहती हैं. उन्होंने गुरुग्राम के डीएलएफ फेज वन पुलिस स्टेशन में एक लिखित शिकायत दी थी. शबनम सिंह ने शिकायत में बताया कि साल 2022 में क्रिकेटर युवराज सिंह के छोटे भाई जोरावर सिंह के लिए हेमा कौशिक उर्फ डिम्पी नाम की केयरटेकर को नौकरी पर रखा गया था. क्योंकि जोरावर सिंह पिछले 10 सालों से डिप्रेशन की बीमारी से ग्रसित है.

युवराज की मां शबनम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा है कि 20 दिनों के अंदर ही उन्हें लगा कि केयरटेकर हेमा कौशिक प्रोफेशनल नहीं है और वह उनके बेटे जोरावर सिंह को अपने जाल में फंसा रही है. इसी के चलते हेमा कौशिक को नौकरी से निकाल दिया गया. पुलिस स्टेशन में दर्ज की गई FIR के मुताबिक शबनम सिंह ने अपनी शिकायत में कहा कि मई 2023 में हेमा कौशिक उर्फ डिंपी का लगातार शबनम सिंह के पास व्हाट्सएप पर मैसेज और कॉल आने लगे.

जिसमें हेमा कौशिक ने शबनम सिंह को धमकी दी कि अगर उसे पैसे नहीं दिए गए, तो वह शबनम सिंह के परिवार को झूठे केस में फंसा देगी और उन्हें बदनाम कर देगी. इस एवज में हेमा कौशिक ने युवराज सिंह की मां शबनम सिंह से 40 लाख रुपयों की मांग की. 19 जुलाई को ही हेमा कौशिक का उनके पास व्हाट्सएप पर मैसेज आया कि वह 23 जुलाई को उनके खिलाफ केस दर्ज करा देगी. जिसके बाद उनके पूरे परिवार की बदनामी हो जाएगी.

इस पर शबनम सिंह ने हेमा कौशिक से इतनी बड़ी रकम इकट्ठा करने के लिए समय मांगा. जिसके बाद सोमवार तक 5 लाख रुपये देने की बात तय हुई और मंगलवार को जब हेमा कौशिक 5 लाख रुपये लेने आई तो पुलिस ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया. हालांकि गुरुग्राम पुलिस ने कुछ ही घंटों के बाद आरोपी युवती हेमा कौशिक उर्फ डिंपी को जमानत पर रिहा कर दिया.

ये भी पढ़ें:Gangster in Gurugram: गैंगस्टर नीरज बवाना के नाम से एक करोड़ की फिरौती मांगने वाला आरोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details