Giriraj targets Bhupesh: भूपेश बघेल ने छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण को दी खुली छूट: गिरीराज सिंह - पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय
छ्त्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव को देखते हुए केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह तीन दिन के बस्तर दौरे पर हैं. स्थानीय कार्यकर्ताओं की बैठक लेने के साथ ही बस्तर के नेताओं से आगामी विधानसभा चुनाव पर चर्चा भी करेंगे. कांकेर में गुरुवार को ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों की बैठक लेने के बाद केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने सीएम भूपेश बघेल पर भ्रष्टाचार और धर्मांतरण को बढ़ावा देने का आरोप लगाया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह
By
Published : Jun 8, 2023, 6:07 PM IST
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण
कांकेर: सियासी समीकरण साधने कांकेर पहुंचे केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने प्रदेश सरकार पर जमकर निशाना साधा. गुरुवार को कांकेर में ग्रामीण विकास, भूमि संसाधन एवं पंचायती राज अधिकारियों की बैठक लेने के बाद गिरिराज सिंह मीडिया से मुखातिब थे. गिरिराज सिंह ने सीएम भूपेश बघेल को काका की बजाय खा खा की उपाधि दे डाली. सीएम भूपेश पर तंज करते हुए कहा कि ''यहां एक ऐसा मुख्यमंत्री है जिसका नाम है काका, ये काका नहीं ये खा खा हैं. ये काका जनता के सारे पैसे खा खा गए हैं."
भूपेश सरकार के जाने का किया दावा:केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने भूपेश सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि"अपने आका को खुश करने कि मेरे छत्तीसगढ़ में, मेरे बस्तर में, मेरे जगदलपुर के अंदर केवल धर्मांतरण के लिए छूट दे रखा हूं, ये नहीं चलेगा. आने वाले दिन में भारतीय जनता पार्टी की सरकार आएगी तो धर्मांतरण को रोकने के लिए कानून बनाएंगे. ये सरकार जाने वाली है. ये सहारा ले रहा है छल और कपट और भारत को कमजोर करने का."
आदिवासियों को समाप्त करने का आरोप: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि "ये एक ही चुनावी राजनीति का सहारा ले रहे हैं. हमारे जो आदिवासी समाज हैं, जो सनातनी समाज हैं, उन समाज के खत्म करना, ये पूरे देश में कांग्रेस पार्टी कर रही है. भारत के अंदर भारत को समाप्त करने के लिए अंतरराष्ट्रीय साजिश चल रही है, आपने यहां देखा बस्तर में चर्चों के माध्यम से. जिस दामोह की बात हो रही, जिस महाराष्ट्र की बात हो रहा है, ये भारत के सनातनियों को एक तरह से खत्म करके भारत पर कब्जा करने की साजिश है. वहीं आदिवासी समाज को जिस ढ़ंग से क्रिश्चियन बनाने का काम किया जा रहा है, ये दोनों भारत को खोखला करने वाला है. दोनों के खिलाफ हमारी लड़ाई जारी रहेगी."
बस्तर का गढ़ साधने की कोशिश :छत्तीसगढ़ में इस साल चुनाव होने हैं. ऐसे में केंद्रीय मंत्रियों का दौरा लगातार प्रदेश में हो रहा है. केंद्रीय मंत्री अपने-अपने विभागों में किए गए कार्यों की जमीनी हकीकत जानने के बहाने छत्तीसगढ़ का दौरा कर रहे हैं. इन्हीं दौरों के क्रम में केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी बस्तर पहुंचे हैं. गिरिराज सिंह ने पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्रालय के मद से किए जा रहे कार्यों पर पहले ही असंतुष्टि जताई है. वहीं बस्तर दौरे में एक बार फिर गिरिराज सिंह पार्टी कार्यकर्ताओं की मीटिंग के साथ योजनाओं की जानकारी ले रहे हैं.