दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

बिहार में 'झटका' की राजनीति की तैयारी में बीजेपी! हिंदुओं से गिरिराज सिंह की अपील- ' ना खाएं हलाल मटन' - ईटीवी भारत बिहार

बिहार की सियासत इन दिनों हलाल और झटका के बीच अटकी हुई है. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान को लेकर सियासत में भूचाल मचा है. उन्होंने हिंदू भाइयों से अपील करते हुए कहा है कि वे झटका मटन ही खाएं और अगर न मिले तो न खाएं. साथ ही उन्होंने श्यामा मंदिर में धार्मिक ट्रस्ट की बलि प्रथा बंद करने की मांग पर भी करारा हमला किया है.

हिंदुओं से गिरिराज सिंह की झटका मटन खाने की अपील
हिंदुओं से गिरिराज सिंह की झटका मटन खाने की अपील

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Dec 18, 2023, 2:10 PM IST

'झटका मीट ही खाएं'- गिरिराज सिंह

पटना: केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंहअक्सर अपने बयानों को लेकर चर्चा में बने रहते हैं. इस बार हलाल और झटका मटन को लेकर उनपर विपक्ष हमलावर है. दरअसल गिरिराज सिंह ने बड़ा बयान देते हुए लोगों से हलाल मटन का त्याग करने की अपील की थी. बेगूसराय में रविवार को उन्होंने इसको लेकर बयान दिया था. वहीं सोमवार को भी वे अपने बयान पर कायम रहे और पूरे देश के हिंदुओं से बड़ी अपील की है.

'झटका मीट ही खाएं'- गिरिराज सिंह : केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि बलि प्रथा अनादिकाल से है. श्यामा मंदिर में धार्मिक ट्रस्ट की ओर से बलि प्रथा बंद करने को कहा गया है, इस पर गिरिराज सिंह ने सवाल उठाते हुए कहा कि मैं उनसे पूछता हूं कि क्या वे बकरीद बंद करा सकते हैं? अगर बकरीद उनका धर्म है तो बलि प्रथा हमारा धर्म है.

"मुसलमानों का मैं सम्मान करता हूं, उनमें अपने धर्म के प्रति इतनी आस्था है कि वे हलाल छोड़कर और कोई मीट नहीं खा सकते. इसलिए सनातन भाइयों से मेरी प्रार्थना है कि वे भी झटका मीट ही खाएं और अगर न मिले तो न खाएं."- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

'मुसलमानों को मैं सम्मान करता हूं':बता दें कि गिरिराज सिंह ने अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय में आम लोगों से अपील की और कहा कि अब हलाल मटन खाकर अपना धर्म भ्रष्ट नहीं करें. इस दौरान गिरिराज सिंह ने मुस्लिम भाइयों की तारीफ की और कहा कि वे अपने धर्म के प्रति समर्पित हैं. इसलिए मैं उनका सम्मान करता हूं.

'हिंदू भाई मंदिर जरूर जाएं': साथ ही गिरिराज सिंह ने आगे कहा कि हिंदू भाइयों को मंदिर के प्रति, देवी-देवताओं के प्रति समर्पित होना चाहिए. जब तक समर्पण नहीं होगा कुछ नहीं होगा. भारत की पहचान सनातन से ही है. हिंदुओं की पहचान शिखा और तिलक से है. मैं मुस्लिम भाइयों का बहुत सम्मान करता हूं वे हर रोज मस्जिद जाते हैं. उसी तरह से सनातन भाई भी शाम में फ्री होकर एक बार मंदिर जरूर जाएं.

इसे भी पढ़ें-

'चुनाव हारने वाले हैं, इसलिए कर रहे हैं हिंदू मुस्लिम'- गिरिराज के मदरसा वाले बयान पर भड़का JDU

'24 घंटे में जारी कैलेंडर को वापस ले, नहीं तो....', छुट्टियों में कटौती पर सम्राट चौधरी की नीतीश को चेतावनी

'इस्लामिक रिपब्लिक ऑफ बिहार', सरकारी स्कूलों में हिंदू पर्व पर छुट्टी में कटौती से भड़के गिरिराज सिंह

ABOUT THE AUTHOR

...view details