गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री बेगूसराय: केंद्रीय मंत्री और बेगूसराय के सांसद गिरिराज सिंह अपने संसदीय क्षेत्र बेगूसराय पहुंचे. यहां उन्होंने नीतीश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि बिहार में लॉ एंड ऑर्डर नाम की कोई चीज नहीं रह गई है सरकार अपराधियों से घिरी हुई है. उन्होंने कहा कि बिहार में जब गृह राज्यमंत्री पर हमला होता है तो यह बड़ा ही दुर्भाग्यपूर्ण स्थिति है. इस दौरान उन्होंने भारतीय मुसलमान मुगलों के वंशज नहीं बल्कि हमारे ही वंशज कहा.
इसे भी पढ़ेंःBihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के काफिले पर हमला, दो गाड़ियों के टूटे शीशे!
आजादी से पहले मुगलों का राज्य थाः गिरिराज सिंह ने कहा कि आज बख्तियारपुर हो बेगूसराय हो या दूसरा जिला यो फिर कोई भी जिला. आजादी के बाद इन गुलामी के नामों को हटा देने की जरूरत है. अगर मेरी सरकार बनी तो गुलामी के सारे चिह्नों को हटा दिया जाएगा. यह कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं है क्योंकि यह भारत के बाकी मुसलमान भी मुगल के वंशज नहीं, हमारे ही वंशज हैं.
सपना तो कोई भी देख सकता हैः रामनवमी पर दंगे पर उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री इतने कमजोर हैं कि वोट के लिए बिहार के दंगाइयों को छोड़ रहे हैं. हिंदुओं को फंसा रहे हैं, यह बहुत दिन तक चलने वाला नहीं है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री से आग्रह करूंगा कि दंगाइयों को पकड़ें और हिंदुओं पर दायर झूठा मुकदमा वापस लें. नीतीश कुमार के पीएम मुद्दे पर उन्होंने कहा कि मुंगेरीलाल के हसीन सपने देखने पर कौन मना करेगा. सपना तो कोई भी देख सकता है. इसके लिए किसी को मना नहीं है.
नीरो बंसी बजा रहा थाः नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि 'रोम जल रहा था वहीं नीरो बंसी बजा रहा था' ठीक उसी तरह बिहार में नालंदा-सासाराम जल रहा था और मुख्यमंत्री प्रधानमंत्री बनने का सपना देखने में लगे थे. उन्हें लगता है कि टोपी पहने बिना वह प्रधानमंत्री बन ही नहीं सकते हैं. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें देखना है तो बगल के राज उत्तर प्रदेश में देख लें. उत्तर प्रदेश में मंदिरों से नहीं मस्जिदों से भी लाउड स्पीकर हटा दिया गया. मजाल नहीं कि कोई वहां पर दंगा कर दें.
"बिहार और देश की जनता ने अपना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चुन लिया है, इसलिए पीएम का पद खाली ही नहीं है. बिहार में तुष्टिकरण की राजनीति करने वाले को जनता कभी माफ नहीं करेगी"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री