दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

राहुल गांधी के मत्स्य मंत्रालय बयान पर भाजपा का पलटवार, न करें 'झूठ' की राजनीति - 2019 में ही बन चुका मत्स्य मंत्रालय

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कृषि की तरह अलग मत्स्य पालन मंत्रालय ना होने के दावे पर भाजपा नेताओं ने उन्हें आड़े हाथों लिया है. मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि राहुल को पता ही नहीं कि यह मंत्रालय 2019 में ही बन चुका है. राहुल गांधी पर अनुराग ठाकुर व स्मृति ईरानी ने भी हमला बोला है.

giriraj
giriraj

By

Published : Feb 17, 2021, 9:56 PM IST

नई दिल्ली :पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा कृषि की तरह अलग मत्स्य पालन मंत्रालय ना होने के दावे के बाद भाजपा नेताओं ने बुधवार को उन्हें आड़े हाथों लिया. कहा कि यह मंत्रालय पहले से ही अस्तित्व में है. भाजपा नेताओं ने गांधी पर 'झूठ' की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.

पुडुचेरी में मछुआरों से एक संवाद के दौरान राहुल गांधी ने उन्हें समुद्र का किसान करार दिया और सवाल उठाया कि यदि खेती करने वाले किसानों के लिए अलग मंत्रालय हो सकता है, तो उनके लिए क्यों नहीं? मत्स्यपालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री गिरिराज सिंह ने राहुल गांधी को संबोधित करते हुए ट्वीट किया कि उन्हें इतना तो पता ही होना चाहिए कि 31 मई 2019 को ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नया मंत्रालय बना दिया.

उन्होंने कहा कि राहुल जी! मेरा आपसे अनुरोध है कि आप नए मत्स्यपालन मंत्रालय में आएं या मुझे जहां बुलाएं, मैं आ जाता हूं. मैं आपको नए मत्स्यपालन मंत्रालय के द्वारा पूरे देश तथा पुडुचेरी में चलाई जा रही योजनाओं के बारे में बताता हूं. राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि फिर एक बार उनके 'झूठ की राजनीति' के चक्कर में कांग्रेस की किरकिरी हो रही है.

यह भी पढ़ें-पुडुचेरी में राहुल बोले, पीएम ने यहां कांग्रेस सरकार को काम नहीं करने दिया

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भी राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए इटैलियन भाषा में एक ट्वीट किया.

गिरिराज सिंह का इटैलियन भाषा में किया गया ट्विट.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details