दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

नामांकन के जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे के आरोपी मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार - झारखंड में पाकिस्तान से समर्थन में लगे नारे

गिरिडीह के गांडेय में एक मुखिया प्रत्याशी के नामांकन के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाने के मामले में कार्रवाई हुई है. पुलिस ने इस मामले में मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार
मुखिया प्रत्याशी गिरफ्तार

By

Published : Apr 21, 2022, 1:45 PM IST

गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके आरोप में झारखंड पुलिस ने उस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.

नामांकन के जुलूस हुए घटना की विस्तृत जानकारी

बता दें कि गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहीं पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. इसका वीडियो देर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस नारेबाजी की जानकारी एसपी अमित रेणू के संज्ञान में आयी और उसके तुरंत बाद एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया. रात में ही एसडीपीओ अनिल, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी जांच करते हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों को खोज शुरू कर दी. देर रात को मुखिया व उनके दो समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

गौर है कि इस वायरल वीडियो से जुड़ी खबर को सबसे पहले ईटीवी भारत ने दिखाया था. नारेबाजी को लेकर ईटीवी ने मुखिया प्रत्याशी का भी पक्ष लिया था. रात में मुखिया प्रत्याशी ने फोन पर बताया था कि उनके जुलूस में पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा नहीं लगा था और लोगों को सुनने में गलती हो रहा है. यह भी कहा कि जब वे नामांकन करने पहुंचे थे उस समय पुलिस भी वहां मौजूद थी. साथ ही यह भी कहा कि उनके समर्थक उसके नाम का उच्चारण नहीं कर पर रहे थे. वहीं पर लोगों को कंन्फ्यूजन हो रहा है लेकिन सुबह होते होते मुखिया प्रत्याशी शाकिर यह कहने लगे कि उनके जुलूस में विरोधी घुस आए थे और उन्हीं लोगों ने गलत नारेबाजी कर दी. मुखिया प्रत्याशी खुद को बेगुनाह बता रहे हैं.

यह भी पढ़ें-पाकिस्तान की जीत का जश्न मामला: कश्मीरी छात्रों को जमानत के बाद भी नहीं मिली रिहाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details