गिरिडीहः झारखंड के गिरिडीह जिले के गांडेय प्रखंड के एक मुखिया प्रत्याशी ने नामांकन जुलूस के दौरान पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए. जिसके आरोप में झारखंड पुलिस ने उस प्रत्याशी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने प्रत्याशी मोहम्मद शाकिर समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है. एसडीपीओ अनिल कुमार सिंह ने मुखिया प्रत्याशी समेत तीन लोगों की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
बता दें कि गांडेय प्रखंड के डोकोडीह पंचायत के मुखिया प्रत्याशी के तौर पर मोहम्मद शाकिर नामक व्यक्ति बुधवार को अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गांडेय प्रखंड मुख्यालय पहुंचे थे. यहीं पर कुछ लोगों द्वारा पाकिस्तान जिंदाबाद का नारा लगाया गया. इसका वीडियो देर शाम को सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इस नारेबाजी की जानकारी एसपी अमित रेणू के संज्ञान में आयी और उसके तुरंत बाद एसडीपीओ को जांच का आदेश दिया. रात में ही एसडीपीओ अनिल, इंस्पेक्टर रत्नेश मोहन ठाकुर समेत अन्य पदाधिकारी जांच करते हुए प्रत्याशी और उनके समर्थकों को खोज शुरू कर दी. देर रात को मुखिया व उनके दो समर्थक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.