गिरिडीहःगिरिडीह की एक न्यायिक अधिकारी लापता (Giridih judicial officer missing) हो गई है. न्यायिक अधिकारी के संग एक युवक भी लापता है. पिछले चार दिनों सें दोनों लापता हैं. इधर यह खबर मिल रही है कि अधिकारी व युवक को बिहार के पटना से बरामद कर लिया गया है.
गिरिडीह की न्यायिक अधिकारी कर्मचारी संग लापता, पटना से बरामद होने की सूचना - jharkhand news
गिरिडीह की एक न्यायिक अधिकारी कर्मचारी संग लापता हो गई है. हालांकि दोनों के पटना से बरामद होने की सूचना है. इधर कर्मचारी के परिजनों ने नगर थाने में शिकायत दी है.
एक न्यायिक पदाधिकारी के जिला व्यवहार न्यायालय में कार्यरत युवक संग लापता होने और बाद में पटना से दोनों के बरामद होने की खबर है. मामला न्यायालय से जुड़ा है. ऐसे में स्थानीय पुलिस इस पर कुछ भी बताना नहीं चाह रही है. जो जानकारी मिली है उसके अनुसार 14 एवं 15 अगस्त को न्यायिक पदाधिकारी, कर्मचारी के अनुपस्थित रहने के बाद इसकी शिकायत नगर थाने से की गई.
शिकायत के बाद से नगर पुलिस छानबीन में जुट गई. यह पता लगाया जाने लगा कि दोनों कहां और क्यूं गए हैं. इस बीच दोनों का लोकेशन बिहार के पटना बता रहा था. इस लोकेशन के आधार पर पटना पुलिस से भी जिला पुलिस ने सम्पर्क किया है.
दूसरी तरफ जिला व्यवहार न्यायालय में कार्यरत कर्मचारी के परिजनों ने नगर थाने में शिकायत भी की है. जो शिकायत की गई है उसके अनुसार परिजनों का कहना है कि वह 13 अगस्त को ऑफिस जाने के लिए घर से निकला और फिर अब-तक नहीं लौटा है. इधर इस इस सूचना के बाद व्यवहार न्यायालय में भी सनसनी फैल गई. तरह तरह की बातें की जाने लगी है.