दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

पूर्वी असम में जल्द बनेगा 'नींबू वाला गांव'

असम के डिब्रूगढ़ जिले के पूर्वी छोर पर स्थित दूर-दराज के एक गांव को मॉडल 'नींबू गांव' के तौर पर विकसित किया जा रहा है. हालांकि, इस गांव में पहले ही नींबू की दो किस्में मिलती हैं, जिनमें से एक किस्म को जीआई टैग (GI-certified kaji nemu) मिल चुका है. अब यह राज्य के अन्य हिस्सों के किसानों द्वारा अन्य स्थानों में भी निर्यात किया जा रहा.

'नींबू वाला गांव'
'नींबू वाला गांव'

By

Published : Sep 12, 2021, 7:47 PM IST

डिब्रूगढ़ (असम) : असम के डिब्रूगढ़ जिले (Dibrugarh district of Assam) के पूर्वी छोर पर स्थित दूर-दराज के एक गांव में स्वाद में खट्टा नींबू आर्थिक सफलता का मीठा फल देने जा रहा है. एक अधिकारी ने रविवार को बताया कि डिब्रूगढ़ नगर से करीब 70 किलोमीटर दूर, चेलेंग चक को मॉडल 'नींबू गांव' (Lemon Village) के तौर पर विकसित किया जा रहा है. ताकि स्वरोजगार (self employed) और प्रति व्यक्ति आय को बढ़ाया जा सके.

पहले से ही नींबू की खेती (Lemon farming) के लिए प्रसिद्ध गांव में असमिया नींबू की दो किस्में मिलती हैं, जिन्हें स्थानीय रूप से 'गोल नेमू' और 'काजी नेमू' के नाम से जाना जाता है, जो गांव में बहुतायत में पाए जाते हैं. जीआई (भोगौलिक संकेतक)-प्रमाणित 'काजी नेमू' (GI-certified kaji nemu) को पहले ही विदेशी बाजारों में काफी सराहना मिल चुकी है. इस नींबू की किस्म को दुबई और लंदन निर्यात किया जा रहा है, साथ ही राज्य के अन्य हिस्सों के किसानों द्वारा अन्य स्थानों में भी निर्यात किया जा रहा.

पढ़ें :असम के चाय उत्पादकों की मांग, टी की एमएसपी तय करे सरकार

अधिकारी ने बताया कि डिब्रूगढ़ जिला प्रशासन (Dibrugarh District Administration) और कृषि विभाग के महत्वाकांक्षी कार्यक्रम के तहत करीब 570 लोगों के चेलेंग चक गांव को नींबू उगाने के लिए आदर्श गांव के रूप में विकसित किया जाएगा. उन्होंने बताया कि डिब्रूगढ़ के उपायुक्त पल्लव गोपाल झा ने पिछले सप्ताह एक परियोजना का उद्घाटन किया, जिसके तहत कृषि प्रधान गांव के 125 परिवारों को नींबू की खेती और बिक्री के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाया जाएगा.

अधिकारी ने बताया कि पहले चरण में लगभग 2,200 नींबू के पौधे गांव में लगाए जाएंगे. मूल लक्ष्य नींबू के 10,000 पौधे लगाना है.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details