श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) कांग्रेस के सभी पदों से इस्तीफा देने के बाद एक नई राजनीतिक पार्टी बनाने जा रहे हैं. इस बारे में आजाद के एक करीबी ने ईटीवी भारत को बताया कि आजाद बीजेपी या किसी अन्य पार्टी में शामिल नहीं होंगे बल्कि अपनी नई पार्टी की नींव रखेंगे. जम्मू-कश्मीर के पीसीसी अध्यक्ष और पूर्व विधायक जीएम सरूरी ने कहा उनके अलावा पूर्व विधायक हाजी अब्दुल राशिद, मोहम्मद अमीन भट, गुलजार अहमद वानी और चौधरी मोहम्मद अकरम ने गुलाम नबी आजाद के समर्थन में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है.
बता दें कि आजाद इस्तीफे के बाद पूर्व विधायक एवं पूर्व कैबिनेट मंत्री जुगल किशोर शर्मा ने भी कांग्रेस से इस्तीफा देने की घोषणा की है. वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद काफी लंबे समय से नाराज चल रहे थे. आजाद ने इस संबंध में सोनिया गांधी को पांच पन्नों की चिट्ठी भी लिखी है, जिसमें राहुल गांधी पर हमला बोला गया है. उन्होंने इस पत्र में राहुल पर बचकाने व्यवहार का आरोप लगाया और कांग्रेस की 'खस्ता हालात' और में 2014 लोकसभा चुनाव में हार के लिए राहुल गांधी को जिम्मेदार ठहराया है.