दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गुलाम नबी आजाद पहुंचे जम्मू, कल करेंगे प्रेस कांफ्रेंस - गुलाम नबी आजाद

गुलाम नबी आजाद आज जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करूंगा और कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा.

गुलाम नबी आजाद पहुंचे जम्मू, कल करेंगे प्रेस कांफ्रेंस
गुलाम नबी आजाद पहुंचे जम्मू, कल करेंगे प्रेस कांफ्रेंस

By

Published : Sep 25, 2022, 11:54 AM IST

जम्मू:कांग्रेस छोड़ने के बाद इस महीने के शुरुआत में एक सप्ताह तक जनसंपर्क अभियान चलाने के बाद अब गुलाम नबी आजाद अपनी नई पार्टी के नाम की घोषणा करने की तैयारी में हैं. इस सिलसिले में वह आज जम्मू कश्मीर के चार दिवसीय दौरे पर रविवार को जम्मू पहुंचे. जम्मू पहुंचने के बाद उन्होंने कहा कि आज मैं अपने कार्यकर्ताओं और नेताओं के साथ बैठक करूंगा और कल प्रेस कांफ्रेंस करूंगा. तय कार्यक्रम के तहत आजाद रविवार सुबह जम्मू पहुंचें. वह दो दिन तक जम्मू रहेंगे और 27 सितंबर को श्रीनगर जाएंगे और 28 को दिल्ली लौटेंगे.

पढ़ें: राहुल ने केरल के त्रिशूर में शुरू की भारत जोड़ो यात्रा, महंगाई के खिलाफ प्रदर्शन

कांग्रेस छोड़ने के बाद गुलाम नबी आजाद ने इस महीने के शुरुआत में जम्मू कश्मीर का दौरा किया था. उन्होंने चार सितंबर को जम्मू में रैली से जनसंपर्क अभियान की शुरुआत की. वह जम्मू, चिनाब घाटी के डोडा, किश्तवाड़ व कश्मीर में गए और प्रतिनिधिमंडलों से बातचीत की. अपनी नई पार्टी का एजेंडा बताया. तब उन्होंने कहा था कि दस दिन के भीतर नई पार्टी के नाम की घोषणा कर देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details