दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

आजाद को पद्म भूषण के लिए 'जी23' के कई नेताओं ने बधाई दी, रमेश ने तंज कसा - पद्म भूषण

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (senior Congress leader Ghulam Nabi Azad) को पद्म भूषण से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद पार्टी के नेताओं ने अलग-अलग प्रतिक्रिया दी है. पूर्व मंत्री जयराम रमेश, कपिल सिब्बल ने जहां कटाक्ष किया है वहीं आनंद शर्मा ने बधाई दी है.

Ghulam Nabi Azad
गुलाम नबी आजाद (फाइल फोटो)

By

Published : Jan 26, 2022, 4:08 PM IST

नई दिल्ली: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद (senior Congress leader Ghulam Nabi Azad) को पद्म भूषण (Padma Bhushan award) से सम्मानित किए जाने की घोषणा के बाद पार्टी के 'जी 23' समूह में शामिल कई नेताओं ने बुधवार को उन्हें बधाई दी, हालांकि पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश (Jairam Ramesh) ने आजाद पर कटाक्ष किया. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कपिल सिब्बल (Kapil Sibal) ने अपनी ही पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि यह विडंबना है कि कांग्रेस को आजाद की सेवाओं की जरूरत नहीं है, जबकि राष्ट्र उनके योगदान को स्वीकार कर रहा है.

सरकार की ओर से मंगलवार को पद्म सम्मानों की घोषणा की गई. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री आजाद को सार्वजनिक मामलों में उनके योगदान के लिए पद्म भूषण से नवाजा जाएगा. सिब्बल ने ट्वीट किया, 'गुलाम नबी आजाद को पद्म भूषण से सम्मानित किया गया है. बधाई हो भाईजान. यह विडंबना है कि कांग्रेस को उनकी सेवाओं की जरूरत नहीं है जबकि राष्ट्र सार्वजनिक जीवन में उनके योगदान को स्वीकार करता है.'

राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा ने आजाद को बधाई देते हुए कहा, 'जन सेवा और संसदीय लोकतंत्र में समृद्ध योगदान के लिए गुलाब नबी आजाद को यह सम्मान मिला है जिसके वह हकदार हैं. उन्हें बहुत बधाई.' कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी आजाद को बधाई दी.

ये भी पढ़ें - बुद्धदेव भट्टाचार्य ने पद्म भूषण सम्मान लेने से किया इनकार

आजाद, सिब्बल, शर्मा और थरूर कांग्रेस के उस 'जी 23' का हिस्सा हैं जिसने साल 2020 में कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में आमूल-चूल परिवर्तन और जमीन पर सक्रिय संगठन की मांग की थी. बहरहाल, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता जयराम रमेश ने मंगलवार रात आजाद पर कटाक्ष किया. रमेश ने पश्चिम बंगाल के पूर्व मुख्यमंत्री बुद्धदेव भट्टाचार्य की ओर से पद्म भूषण सम्मान को अस्वीकार किए जाने को लेकर आजाद पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, 'यही सही चीज थी करने के लिए. वह आजाद रहना चाहते हैं गुलाम नहीं.'

उधर, सिब्बल के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए असम के मुख्यमंत्री और भाजपा नेता हिमंत बिस्व सरमा ने कहा, 'मैं गुलाम नबी आजाद जी को कई वर्षों से जानता हूं. यह एक प्रतिष्ठित नेता, सज्जन व्यक्ति और घोर राष्ट्रवादी को दिया गया सम्मान है जिसके वह हकदार हैं. आजाद जी को पद्म भूषण प्रदान करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का आभार.' सरमा भाजपा में शामिल होने से पहले कांग्रेस में थे.

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details