दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार, इसका सब पर असर पड़ा: गुलाम नबी आजाद

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति (mahatma gandhi was secular) थे.

Gulam Nabi Aazad
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद

By

Published : Mar 20, 2022, 4:23 PM IST

Updated : Mar 20, 2022, 10:07 PM IST

जम्मू : कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गुलाम नबी आजाद ने रविवार को एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि मेरा मानना है कि महात्मा गांधी सबसे बड़े हिंदू और धर्मनिरपेक्ष (mahatma gandhi was secular) व्यक्ति थे. जम्मू-कश्मीर में जो हुआ उसके लिए पाकिस्तान और आतंकवाद जिम्मेदार है. इसने सभी हिंदुओं, कश्मीरी पंडितों (Kashmiri Pandit Exodus ), कश्मीरी मुसलमानों, डोगराओं को प्रभावित किया है. पद्म भूषण पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आजाद के सम्मान में जम्मू सिविल सोसायटी द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि धर्म, जाति और अन्य चीजों के आधार पर राजनीतिक विभाजन पैदा करती हैं. मैं किसी को माफ नहीं कर रहा हूं अपनी पार्टी को भी नहीं. नागरिक समाज को साथ रहना चाहिए. वोट जिसे देना हो दें. मैं किसी को पार्टी को वोट देने नहीं कह रहा हूं. लेकिन समाज के तौर पर एक साथ रहिए. शादी और शोक में एक-दूसरे की मदद करें, चाहे वोट किसी को भी दें. जाति, धर्म के बावजूद सभी को न्याय मिले हमें इसका ध्यान रखना है.

पढ़ें: कांग्रेस के G-23 नेताओं का बयान- भाजपा को चुनौती देने के लिए अच्छा विकल्प जरूरी

आजाद ने जम्‍मू में कहा, 'सिविल सोसायटी का काम है दिशा देना. लेकिन हम प्‍यार से रहकर भी तो वही कर सकते हैं... आचार्य कृपलानी और मिसेज कृपलानी दिन में अलग पार्टीज के खिलाफ काम करते थे मगर रात को खाना देता तो मिसेज कृपलानी का ही काम था. क्‍या हम ये आज नहीं कर सकते कि विचार हम अपनी-अपनी पार्टी को दे दें मगर शादी-ब्‍याह, मरने-जीने में हम इकट्ठे हों? एक-दूसरे के घर आएं-जाएं?'

Last Updated : Mar 20, 2022, 10:07 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details