श्रीनगर : जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में आतंकवादियों ने बृहस्पतिवार को जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी (जेकेएपी) के नेता गुलाम हसन लोन की गोली मारकर हत्या कर दी. अधिकारियों ने यह जानकारी दी.पुलिस के मुताबिक जेकेएपी के नेता को आतंकवादियों ने उनके पैतृक स्थान देवसर में गोली मारी, गंभीर रूप से घायल गुलाम हसन लोन को एक अस्पताल में ले जाया गया जहां उनकी मौत हो गयी.
पुलिस ने कहा कि उसने इस घटना का संज्ञान लिया है और जांच कर रही है. इससे दो दिन पहले कुलगाम जिले में ही भारतीय जनता पार्टी के नेता जावेद अहमद डार की आतंकवादियों ने गोली मार कर हत्या कर दी थी.
पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी), नेशनल कॉन्फ्रेंस और पीपुल्स कॉन्फ्रेंस समेत प्रदेश की मुख्य धारा के राजनीतिक दलों ने जेकेएपी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की कड़ी निंदा की है.
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने ट्वीट किया, 'दुर्भाग्यवश कश्मीर में राजनीतिक हत्याओं का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. अपनी पार्टी के नेता गुलाम हसन लोन की हत्या की हम निंदा करते हैं. शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी गहरी संवेदना है.'