दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Ghosts in village : 15 सालों में वीरान हो गया गांव, रह गए सिर्फ 4 लोग ! - भूत छतपुर चोका गांव मध्यप्रदेश

मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले का चौका गांव 15 साल में वीरान हो गया है. पहले यहां करीब 100 परिवार रहते थे, आज सिर्फ चार लोग रहते हैं. ये लोग बताते हैं कि भूत-प्रेत के कारण गांव में लोग (village has deserted ) बीमार होने लगे तो वे गांव छोड़कर चले गए.

Ghosts in village
Ghosts in village

By

Published : Nov 16, 2021, 8:05 PM IST

छतरपुर : मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के चौका गांव पर भूतों ने कब्जा कर लिया है. हम ऐसा नहीं कर रहे हैं, बल्कि गांव के लोगों का ये मानना है. इस गांव में अब सिर्फ 4 लोग बचे हैं. इन चार लोगों का कहना है कि गांव में लगातार ऐसी घटनाएं होती रहीं कि 15 सालों में पूरा गांव वीरान हो (village has deserted ) गया. ईटीवी भारत भूत-प्रेत होने की बात का समर्थन नहीं करता है. हम वही बता रहे हैं जो चंद ग्रामीणों ने बताया.

15 साल पहले आबाद था गांव

छतरपुर जिले से लगभग 40 किलोमीटर दूर एक छोटा सा गांव चौका 15 साल पहले तक आबाद था. गांव के अंदर लगभग 100 मकान बने हुए थे. गांव की आबादी भी लगभग 400 के आसपास थी. सब कुछ ठीक चल रहा था. फिर अचानक गांव में लोगों को अनजान साये दिखने लगे. गांव में रहने वाले लोग बीमार होने लगे. कई लोगों की मौत तक हो गई. गांव की महिलाएं भी अजीब सी हरकतें करने लगी थीं. बच्चों से लेकर गांव में रहने वाले जवान बीमार हो रहे थे. लोग समझ नहीं पा रहे थे कि अचानक गांव के लोगों को हो क्या गया है. फिर देखते ही देखते पूरा गांव खाली हो गया.

15 सालों में वीरान हो गया गांव

ग्रामीणों की जुबानी

गांव में अब सिर्फ चार लोग बचे हैं. इन्हीं में से आत्माराम पांडे और बच्चू यादव बताते हैं कि 15 साल पहले तक गांव में सब कुछ ठीक था. अचानक गांव के लोगों की तबीयत खराब होने लगी. गांव में रहने वाली महिलाएं अजीबोगरीब हरकतें करने लगती थीं. गांव के अंदर लोगों को अजीबोगरीब साए दिखाई दे रहे थे. यही वजह रही कि गांव धीरे-धीरे खाली हो गया. आज गांव पूरी तरह से खंडहर में तब्दील हो गया है.

रेलवे स्टेशन में अब बीट नहीं कर पाएंगे कबूतर, रेल मंत्री ने ईटीवी भारत पर बताई विशेष व्यवस्था

सरकार ने नहीं ली सुध

लोग एक-एक करके चौका गांव से चले गए. लेकिन ना तो गांव में जिला प्रशासन का कोई अधिकारी आया, और ना ही किसी ने यह जानने की कोशिश की कि आखिर गांव के लोग गांव छोड़कर क्यों भाग रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details