मऊः घोसी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई. 26वें राउंड में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 35033 वोटों से आगे चल रहे थे. इसके बाद शाम को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को भारी मतों से हरा दिया. यूपी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस जीत को राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम की जीत बताया. वहीं सपा प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं.
बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच था. दरअसल, इंडिया गठबंधन के बनने के बाद यूपी में यह पहली सीट होगी जिसमें इंडिया और एनडीए के प्रत्याशी के बीच टक्कर रही. 2022 के विधानसभा सीट से सपा के दारा सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दारा सिंह ने भाजपा का कमल थाम लिया. इसके बाद उपचुनाव घोषित हो गए. बीजेपी ने उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनका मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से था.
आपको बता दें कि उपचुनाव में इस बार चार लाख वोटरों में करीब 50 फीसदी ने ही वोट डाले थे जबकि 2022 में 56.87 फीसदी वोट पड़े थे. मतगणना के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक इस सीट के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.