दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

घोसी उपचुनाव में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने भाजपा के दारा सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया - घोसी उपचुनाव रिजल्ट

घोसी उपचुनाव की मतगणना सुबह आठ बजे से मतगणना पूरी हो चुकी है. सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली है. कार्यकर्ता जीत का जश्न मना रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Sep 8, 2023, 6:55 AM IST

Updated : Sep 8, 2023, 10:15 PM IST

गले में तख्ती डालकर पहुंचे प्रत्याशी को पुलिस ने रोका.

मऊः घोसी उपचुनाव की मतगणना शुक्रवार सुबह आठ बजे से शुरू हुई. 26वें राउंड में सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह 35033 वोटों से आगे चल रहे थे. इसके बाद शाम को सपा प्रत्याशी सुधाकर सिंह ने जीत दर्ज कर ली. उन्होंने भाजपा प्रत्याशी दारा सिंह को भारी मतों से हरा दिया. यूपी पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने इस जीत को राहुल गांधी के मोहब्बत के पैगाम की जीत बताया. वहीं सपा प्रत्याशी की जीत पर कार्यकर्ता जश्न में डूब गए हैं.

बता दें कि इस सीट पर मुख्य मुकाबला भाजपा और सपा के प्रत्याशियों के बीच था. दरअसल, इंडिया गठबंधन के बनने के बाद यूपी में यह पहली सीट होगी जिसमें इंडिया और एनडीए के प्रत्याशी के बीच टक्कर रही. 2022 के विधानसभा सीट से सपा के दारा सिंह ने जीत दर्ज की थी. इसके बाद दारा सिंह ने भाजपा का कमल थाम लिया. इसके बाद उपचुनाव घोषित हो गए. बीजेपी ने उपचुनाव में उन्हें प्रत्याशी घोषित कर दिया. उनका मुकाबला सपा के सुधाकर सिंह से था.

आपको बता दें कि उपचुनाव में इस बार चार लाख वोटरों में करीब 50 फीसदी ने ही वोट डाले थे जबकि 2022 में 56.87 फीसदी वोट पड़े थे. मतगणना के लिए पुलिस ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम कर लिए हैं. सुबह आठ बजे मतगणना शुरू हो जाएगी. संभावना जताई जा रही है कि दोपहर तक इस सीट के परिणाम घोषित कर दिए जाएंगे.

जिला पंचायत उपचुनाव में सपा के चार प्रत्याशी जीते : जिला पंचायत के सदस्य पद पर हुए उपचुनाव में भी समाजवादी पार्टी ने जीत दर्ज की है. चार सीटों पर हुए चुनाव में सभी जगहों पर सपा ने जीत दर्ज की है. लखनऊ, मिर्जापुर, जालौन और बरेली में एक-एक सीट पर हुए उपचुनाव में भाजपा को हराकर सपा ने जीत दर्ज की. लखनऊ की वार्ड 18 सीट पर सपा प्रत्याशी रेशमा रावत 2236 वोटों से जीतने में सफल रही है, जबकि भाजपा की रेशमा चुनाव हार गई. इसी तरह मिर्जापुर में राजगढ़ जिला पंचायत सदस्य सीट पर सपा प्रत्याशी सील कुमारी की जीत हुई है. अपना दल भाजपा समर्थित आरती देवी यहां पर चुनाव हार गई हैं. जालौन में पहाड़गांव सीट पर सपा ने जीत दर्ज करते हुए सपा प्रत्याशी सपा प्रत्याशी रंजना देवी जीतीं, जबकि भाजपा प्रत्याशी शांति देवी चुनाव हार गईं. इसी तरह बरेली में वार्ड 16 में सपा प्रत्याशी जसविंदर कौर ने भाजपा प्रत्याशी शिल्पी चौधरी को हराकर जीत दर्ज की.

ये भी पढ़ेंः घोसी उपचुनाव में अखिलेश, आजम और शिवपाल करेंगे चुनाव प्रचार, जारी हुई सूची

ये भी पढ़ेंः घोसी विधानसभा उपचुनाव को लेकर सपा ने लगाए गंभीर आरोप, कही यह बात

Last Updated : Sep 8, 2023, 10:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details