भेपाल :आपने कभी किसी अधिकारी को कचरा वाहन चलाते हुए नहीं देखा होगा, लेकिन मध्य प्रदेश के बैतूल में नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के सीएमओ खुद ड्राइविंग कर सड़कों पर कचरा वाहन चलाते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल, ग्राम पंचायत घोड़ाडोंगरी को नगर परिषद बनाया गया है. यहां पर सभी व्यवस्थाएं बनाई जा रही हैं.
सरकार ने स्वच्छता अभियान के तहत चार कचरा वाहन दिए हैं, लेकिन इन्हें चलाने के लिए नगर परिषद घोड़ाडोंगरी के पास एक भी ड्राइवर नहीं है. नगर को साफ सुथरा रखने के लिए सीएमओ जीआर देशमुख ने खुद कचरा वाहन चलाने का निर्णय लिया. सीएमओ सुबह होते ही नगर के वार्डों की ओर कचरा वाहन लेकर निकल जाते हैं.
सीएमओ सुबह दो घंटे चलाते हैं कचरा गाड़ी
सीएमओ जीआर देशमुख लोगों को जागरूक करने के लिए स्वयं ही सुबह करीब आठ बजे कचरा वाहन लेकर घोड़ाडोंगरी नगर के वार्डो में लगभग दो घंटे कचरा वाहन चलाते हैं. इस दौरान वह नागरिकों को कचरा वाहन से उतरकर समझाइश भी देते हैं. लोगों को सड़क पर कचरा फेंकने से मना करते हैं. वह लोगों से कहते हैं कि रोज सुबह उनके घर के सामने कचरा गाड़ी आएगी और उसी में कचरा डालें.