गाजीपुर :आजमगढ़ के सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' के घर पर भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं ने बुधवार काे प्रदर्शन किया. कार्यकर्ताओं का आाराेप है कि हाेली वाले दिन सांसद के गांव टंड़वा में सांसद के भाई और दोस्ताें ने कहासुनी के बाद कुछ दलित युवकाें की पिटाई कर दी. पिटाई से घायल युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है. मामले में थाना शादियाबाद में 6 लाेगाें के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज कराया गया है.
बता दें कि जिले के थाना शादियाबाद के टंड़वा गांव में होली के दिन लाेग उल्लास के साथ हाेली का त्याेहार मना रहे थे. इस गांव में ही सांसद दिनेश लाल यादव 'निरहुआ' का घर भी है. उनके घर पर भी लाेग हाेली खेलने पहुंचे थे. भीम आर्मी के कार्यकर्ताओं का आराेप है कि इस दौरान सांसद के भाई और दाेस्ताें से किसी बात काे लेकर दलित युवकाें की कहासुनी हाे गई. इस दौरान लाेगों के बीच ही सांसद और उनके भाई ने दलित युवकाें की पिटाई कर दी थी.