दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गाजियाबाद पुलिस ने फिर भेजा ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस, लोनी थाने बुलाया - Twitter India MD Manish Maheshwari

गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को दूसरा नोटिस भेजा है. इस नोटिस में टि्वटर इंडिया के एमडी को व्यक्तिगत रूप से थाने आकर जवाब देने के लिए कहा गया है. धारा 41 A के तहत लोनी बॉर्डर थाने से नोटिस भेजा गया है.

twitter india
twitter india

By

Published : Jun 21, 2021, 9:58 PM IST

नई दिल्ली/गाजियाबाद : गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर को दूसरा नोटिस भेजा है. इस नोटिस में टि्वटर इंडिया के एमडी मनीष माहेश्वरी को व्यक्तिगत रूप से थाने आकर जवाब देने के लिए कहा गया है. धारा 41 A के तहत लोनी बॉर्डर थाने से नोटिस भेजा गया है. इसमें कहा गया है कि ट्विटर से जो ईमेल 18 तारीख को प्राप्त हुआ है, उससे ऐसा लगता है कि ट्विटर विवेचनात्मक कार्रवाई में सहयोग देने से बच रहा है. ट्विटर की तरफ से दिए गए जवाब से पुलिस संतुष्ट नहीं है.


टि्वटर इंडिया पर है मुकदमा दर्ज
आपको बता दें कि टि्वटर इंडिया पर मुकदमा दर्ज है और चार दिन पहले ट्विटर को पहला नोटिस भेजा गया था. जिसका जवाब पुलिस को नहीं मिला था, लेकिन आज जानकारी प्राप्त हुई कि पुलिस को ट्विटर की तरफ से मेल भेजा गया है. यह साफ है कि पुलिस जवाब से संतुष्ट नहीं हुई है. पुलिस ने नोटिस में ट्विटर MD से कहा है कि हमारी जानकारी में तथ्य है कि टि्वटर इंडिया के एमडी होने के नाते आप भारत में ट्विटर के प्रतिनिधि हैं.

ट्विटर इंडिया के MD को नोटिस

इस कारण आप इस जांच में सहयोग करने हेतु भारतीय विधि से बाध्य हैं. जनता और राज्य की सुरक्षा एवं सद्भाव बनाए रखने हेतु टि्वटर इंडिया के हैंडल के माध्यम से भारत में प्रसारित कौन सा ट्वीट हटाया जाए इसके बारे में भारत के संदर्भ में निर्णय लेने की शक्ति आपके पास है. ट्विटर प्लेटफार्म पर प्रकाशित ट्वीट के कारण समाज में तनावपूर्ण माहौल पैदा हुआ है. इससे शत्रुता भी बढ़ी है. सामाजिक सौहार्द भी खतरे में आ गया था. पुलिस ने यह भी जानकारी ट्विटर को दी है कि जब गाजियाबाद पुलिस ने ट्विटर पर जानकारी दे दी थी कि गलत तथ्य प्रकाशित किए जा रहे हैं, तो ट्विटर ने उसमें जिम्मेदारी क्यों नहीं निभाई और झूठी सूचना फैलने दी.

ट्विटर एमडी व्यक्तिगत रूप से आ कर जवाब दें
नोटिस में कहा गया है कि कार्यालय के पत्र संख्या 502 / 2021 के द्वारा आपको दिनांक 24 जून 2021 की सुबह 10:30 बजे थाना लोनी बॉर्डर कार्यालय में व्यक्तिगत रूप से अपना पक्ष रखने के लिए उपस्थित होने के निर्देश दिए जाते हैं. धारा 41 A से दंड प्रक्रिया संहिता के तहत नोटिस के रूप में इसे माना जाए. गैर हाजरी होने की स्थिति में कानून की उचित प्रक्रिया में प्रतिरोध उत्पन्न करने और विवेचना में असफल करने का प्रयास माना जाएगा. जिससे टि्वटर इंडिया के एमडी पर आगे की कार्रवाई की जा सकती है.

पढ़ेंःट्विटर ने बुजुर्ग की पिटाई मामले में यूपी पुलिस को भेजा अपना जवाब

ABOUT THE AUTHOR

...view details