नई दिल्ली/गाजियाबाद: केंद्रीय मंत्री वीके सिंह के खिलाफ अभद्र पोस्ट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इस मामले में गाजियाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. गाजियाबाद से सांसद वीके सिंह अंकुर विहार में एक कार्यक्रम में गए थे उसके बाद आरोप है कि कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर गलत तरीके से एडिट की गई आपत्तिजनक तस्वीरें पोस्ट कर दी.
मामला गाजियाबाद के लोनी में अंकुर विहार इलाके का है. सोशल मीडिया पर केंद्रीय राज्य मंत्री के सिंह के खिलाफ एजेंडा चलाए जाने का आरोप है. उनकी कुछ एडिट की गई तस्वीर सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दी गई. इन तस्वीरों को वायरल करने की कोशिश की गई, जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. बताया जा रहा है कि एक व्हाट्सएप ग्रुप पर यह तस्वीर पोस्ट की गई थी. पुलिस ने पांच लोगों पर मुकदमा दर्ज किया है. थाना अंकुर विहार में मुकदमा दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों की तलाश की जा रही है. पांचो आरोपी इलाके के ही रहने वाले बताए जा रहे हैं. पुलिस यह पता लगाने में जुटी हुई है कि आखिरकार उनका मकसद क्या था. सोशल मीडिया पर पुलिस की इस समय पैनी नजर है. व्हाट्सएप ग्रुप पर आई आपत्तिजनक पोस्ट को पुलिस ने तुरंत संज्ञान में लिया. इस मामले में एक स्थानीय द्वारा शिकायत भी दर्ज कराई गई थी, जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है.