नई दिल्ली/गाजियाबाद :प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की महत्वाकांक्षी योजना 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' (Beti bachao Beti padao) के तहत ग़ाज़ियाबाद जिला प्रशासन (Ghaziabad Administration) ने अनूठी पहल की है.
जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह (District Magistrate Rakesh Kumar Singh) और मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल (Chief Development Officer Asmita Lal) ने बेटियों को प्रोत्साहित करने के लिए "बेटी का नाम, घर की शान" कार्यक्रम (Beti ka naam ghar ki shan program) शुरू किया है. कार्यक्रम के तहत IAS, PCS, प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों, मीडियाकर्मियों और आम जनता को बेटियों के नाम की घरों की नेम प्लेट दी गई है. तकरीबन 25 लोगों को बेटियों के नाम की प्लेट दी गई है. बेटियों को दी गई नेम प्लेट पर कार्यक्रम का नाम "बेटी का नाम, घर की शान" और घर में मौजूद बेटियों का नाम लिखा है.
मुख्य विकास अधिकारी अस्मिता लाल ने बताया कि गाज़ियाबाद में 'बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ' योजना के अंतर्गत बीते सालों में विभिन्न कार्यक्रम किये गए हैं. ज़िला मुख्यालय में सोमवार एक कार्यक्रम आयोजित किया गया. इसमें बेटियों के नाम की नेम प्लेट वितरित की गई है. समाज में बेटियों को लेकर संवेदनशीलता लाने के लिए, इस कार्यक्रम की शुरुआत की गई है. शुरुआती दौर में तक़रीबन दो दर्जन लोगों को नेम प्लेट दी गई है. आगे भी इस कार्यक्रम से अधिक लोगों को जोड़ने के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा. नगर आयुक्त महेंद्र सिंह तंवर (IAS) और एसडीएम खालिद अंजुम समेत अन्य प्रशासनिक अधिकारियों द्वारा भी घर बाहर बेटी के नाम की नेम प्लेट लगाई जाएगी.
बेटियों को मिलेगा प्रोत्साहन