नई दिल्ली/गाजियाबाद: गाजियाबाद में दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह हुए भीषण सड़क हादसे में छह लोगों की मौत हो गई जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी लोग एक ही परिवार के थे. हादसे का सीसीटीवी भी सामने आया है. सीसीटीवी में गलत दिशा से आती हुई बस नजर आ रही है जो टीयूवी गाड़ी को टक्कर मार देती है. मामले में बस के ड्राइवर को हिरासत में लिया गया है.
मामला गाजियाबाद में विजयनगर इलाके के पास तिगरी गोल चक्कर के नजदीक नेशनल हाईवे 9 यानी दिल्ली मेरठ एक्सप्रेसवे का है. एक्सप्रेसवे पर गाड़ियां काफी तेज रफ्तार में होती हैं. मंगलवार सुबह करीब छह बजे यहां एक बस और टीयूवी गाड़ी की आपस में टक्कर हो गई. दुर्घटनाग्रस्त वाहनों की रफ्तार बहुत तेज थी. बस वाला दिल्ली के गाजीपुर के पास से सीएनजी भरवा कर गलत दिशा से आ रहा था. सामने से उसने टीयूवी गाड़ी को टक्कर मार दी. गाड़ी में बैठे लोग मेरठ से गुड़गांव को जा रहे थे. कार में 8 लोग सवार थे. हादसे की सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है. हादसे में छह लोगों की मौत की खबर है जबकि दो घायल हैं. मृतकों में दो बच्चे भी शामिल हैं.
ये भी पढ़ें: हरियाणा: गुरुग्राम में कैंटर ने सेंट्रो कार को पीछे से मारी टक्कर, एक ही परिवार के चार लोगों की मौत, 5 घायल