नई दिल्ली/गाजियाबाद:गाजियाबाद में एक बार फिर तेंदुआ देखने को मिला है. मोदीनगर थाना क्षेत्र के भोजपुर इलाके के गांव चुड़ियाला में निर्माणाधीन हाईवे के पास पाइपलाइन में ग्रामीणों ने एक तेंदुए को देखा. तेंदुए को देखने के बाद गांव में हड़कंप मच गया. गांव में तेंदुए की खबर फैलने के बाद लोग अपनी सुरक्षा में घरों में बंद हो गए. गांव वालों ने आनन-फानन में तेंदुआ होने की सूचना वन विभाग और पुलिस को दी. सूचना मिलते ही डिस्ट्रिक्ट फारेस्ट ऑफिसर मनीष सिंह तुरंत अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जहां तेंदुआ होने की सूचना मिली थी उस इलाके का जायजा लिया.
वन विभाग के अधिकारियों को इलाके के लोगों ने बताया कि पाइप लाइन के अंदर तेंदुआ है. वन विभाग के अधिकारियों ने पुष्टि करने के बाद पाइपलाइन को दोनों तरफ से बंद कर दिया. तेंदुए को पकड़ने के लिए वन विभाग द्वारा सभी उपकरण साथ लाए गए थे. फिर वन विभाग द्वारा तेंदुए को पकड़ने के लिए जाल लगाया गया. कड़ी मशक्कत के बाद वह पिंजरे में आकर फंसा. यह पहली घटना नहीं है, इससे पहले भी गाजियाबाद में कई बार तेंदुआ देखा जा चुका है. हाल ही में गाजियाबाद जिला न्यायालय परिसर में तेंदुए ने घुसकर कई लोगों को घायल किया था.