दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

34 टन तांबे से दमकेगा राम मंदिर, घाटशिला की खान से लिए गए सैंपल - सबसे पुरानी तांबे की खान

झारखंड के पूर्वी सिंहभूम के घाटशिला क्षेत्र के तांबे का अयोध्या के श्रीराम मंदिर निर्माण में प्रयोग होगा. इसके लिए श्रीराम मंदिर निर्माण कार्य में लगी कंपनी के अधिकारियों ने घाटशिला का दौरा किया और मांउ भंडार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्लांट से कटिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा.

राम मंदिर
राम मंदिर

By

Published : Oct 25, 2021, 2:06 PM IST

Updated : Oct 25, 2021, 2:14 PM IST

पूर्वी सिंहभूम :ताम्रनगरी घाटशिला की उपलब्धियों में जल्द ही एक और नगीना जुड़ सकता है. सबकुछ ठीक रहा तो अयोध्या के श्रीराम मंदिर के साथ घाटशिला के मुसाबनी का भी नाम जुड़ जाएगा. इससे इस क्षेत्र की प्रसिद्धि और बढ़ जाएगी. तांबे के लिए मशहूर हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के प्लांट से अयोध्या के श्रीराम मंदिर के लिए 34,000 किलो (34 टन) तांबे की मांग की गई है.

राम मंदिर के निर्माण कार्य में लगी कंपनी L&T के अधिकारियों ने यहां के तांबे का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है. मुसाबनी के तांबे से श्रीराम मंदिर का निर्माण हुआ तो दुनिया भर में घाटशिला को भी नई पहचान मिलेगा.

340 क्विंटल तांबे से दमकेगा राम मंदिर

बता दें, झारखंड के पूर्वी सिंहभूम जिले के घाटशिला क्षेत्र को ताम्र नगरी के रूप में जाना जाता है. घाटशिला के मुसाबनी क्षेत्र में मांउ भंडार में हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड का प्लांट है. देश की सबसे पुरानी तांबे की खान घाटशिला की ही है, जिसकी स्थापना 1924 में हुई थी.

अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण कार्य करा रही कंपनी L&T (लॉर्सन एंड टुब्रो यानी एलएंडटी) के अधिकारी बीते दिन घाटशिला पहुंचे. उन्होंने हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड के मांउभंडार प्लांट का दौरा किया और यहां के तांबे की शुद्धता की जांच की. इसके अलावा अधिकारियों ने तांबे के सैंपल को आगे की जांच के लिए प्लेट की कटिंग सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा है.

अगर तांबे का सैंपल जांच में पास हो गया तो मंदिर निर्माण में इसका इस्तेमाल किया जाएगा. जांच के बाद कंपनी यहां से तांबा श्रीराम मंदिर निर्माण के लिए उत्तर प्रदेश में अयोध्या भेजेगी.

स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल

इधर, घाटशिला की कंपनी के तांबे का अयोध्या के राम मंदिर निर्माण में इस्तेमाल की जानकारी से स्थानीय लोगों में खुशी का माहौल है. लोगों का कहना है कि पूर्वी सिंहभूम के लोगों का सौभाग्य है कि भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर में घाटशिला के तांबे का उपयोग होगा.

यह भी पढ़ें- राम मंदिर में कोणार्क जैसी तकनीक का होगा इस्तेमाल, सूर्य की किरणों से चमकेगा गर्भगृह

Last Updated : Oct 25, 2021, 2:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details