नई दिल्ली : नई दिल्ली में सफदरजंग मकबरे के पास स्थित सरकारी बंगला 27 सफदरजंग रोड ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia) के लिए खास है. यह वही बंगला है जो ज्योतिरादित्य सिंधिया 2019 के लोकसभा चुनाव में हार के बाद छिन गया था. अब एक बार फिर से यही बंगाला उनका पता होगा. साल 1980 में ज्योतिरादित्य सिंधिया के पिता माधवराव सिंधिया को 27, सफदरजंग रोड वाला बंगला आवंटित हुआ था. इसके बाद से लगातार यह बंगला सिंधिया परिवार के पास ही रहा. ज्योतिरादित्य सिंधिया का बचपन इस बंगले में बीता है.
कहा जाता है कि जब सिंधिया कांग्रेस छोड़कर भाजपा में आए और उन्हें राज्यसभा भेजा गया तो उन्होंने इसी बंगले में रहने की इच्छा जाहिर की थी. हालांकि उस वक्त तत्कालीन केंद्रीय मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक उस बंगले में रह रहे थे. इसलिए सिंधिया किसी और सरकारी बंगले में रहने के बजाय अपने निजी आवास आनंद लोक में रहने लगे. 4 अप्रैल को निशंक ने यह बंगला खाली कर दिया है. और 'महाराज' फिर से जल्द ही इस बंगले में शिफ्ट कर जाएंगे.
पढ़ें: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने की पैटरनिटी लीव की वकालत