दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Euro Cup: कुछ चुंनिदा मेहमानों की मौजूदगी में जर्मनी ने जारी किया यूरो 2024 का Logo

जर्मनी ने साल 2024 में होने वाली यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप (यूरो) का प्रतीक चिन्ह (लोगो) मंगलवार की रात एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया. बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ मेहमान और मीडियाकर्मी ही बुलाए गए थे. समारोह में दर्शकों को आने की अनुमति नहीं दी गई थी.

Euro 2024  euro cup  Euro Cup 2024  Germany UEFA  यूरोपीय फुटबॉल संघ  यूरो प्रतीक चिन्ह  यूरो कप  यूरो कप 2024  खेल समाचार  European Football Championship  Olympia Stadium  Euro 2024 insignia
European Football Championship

By

Published : Oct 6, 2021, 1:06 PM IST

बर्लिन:जर्मनी ने 2024 में होने वाली यूरोपीय फुटबॉल चैंपियनशिप का प्रतीक चिन्ह यानी लोगो मंगलवार की रात एक कार्यक्रम के दौरान जारी किया. बर्लिन के ओलंपिया स्टेडियम में आयोजित इस कार्यक्रम में कुछ मेहमान और मीडियाकर्मी ही बुलाए गए थे.

बता दें, यह प्रतीक चिन्ह हेनरी डेलाउने कप की रूपरेखा है, जिसके बाहर ओलंपिया स्टेडियम की छत को अंडाकार रूप में दिखाया गया है. इसमें यूरोपीय फुटबॉल संघ यूएफा में 55 सदस्य देशों के ध्वज के रंगों को दिखाया गया है.

ट्रॉफी के चारों तरफ 24 फलक हैं, जो उन 24 टीमों का प्रतिनिधित्व करते हैं. जो जर्मनी में होने वाले टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी. इस अवसर पर टूर्नामेंट के सभी 10 मेजबान शहरों बर्लिन, कोलोन, डोर्टमंड, डुसेलडोर्फ, फ्रैंकफर्ट, गेलसनकेर्चन, हैम्बर्ग, लीपजिग, म्यूनिख और स्टुटगार्ट के प्रतीक चिन्ह भी जारी किए गए.

यूरो कप साल 1960 में शुरू हुआ था. साल 2020 में इसके 60 साल पूरे हुए थे, लेकिन कोरोना के कारण टूर्नामेंट को साल 2021 तक टालना पड़ा.

यह भी पढ़ें:Attention! कृपया तारीख नोट कर लें, इस-इस दिन नहीं होंगे IPL मैच

ऐसे में 60 साल पूरे होने का जश्न और इससे जुड़ी परंपरा का सम्मान करने के लिए यूईएफए (UEFA) ने 2021 में होने वाली चैम्पियनशिप को भी यूरो 2020 का ही नाम दिया था.

यह भी पढ़ें:T-20 सीरीज से आस्ट्रेलियाई दौरे का सकारात्मक अंत करने उतरेगी भारतीय टीम

इटली ने यूरो कप 2020 के फाइनल में इंग्लैंड को पेनल्टी शूटआउट में 3-2 से हराकर 53 साल के बाद यूरोपीय चैंपियनशिप का खिताब जीता.

ABOUT THE AUTHOR

...view details