दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जर्मनी एक जून से यात्रा के लिए कोवैक्सीन टीके को मान्यता देगा

भारत से जर्मनी जाने वालों के लिए अच्छी खबर है. जर्मनी ने एक जून से भारत बायोटेक के कोविड रोधी टीके को मान्यता देने का फैसला किया है.

covaxin
कोवैक्सीन

By

Published : May 26, 2022, 7:17 PM IST

हैदराबाद : भारत और भूटान में जर्मनी के राजदूत वाल्टर जे लिंडनर ने गुरुवार को कहा कि उनका देश भारत बायोटेक के कोविड-19 रोधी टीके को यात्रा के उद्देश्य से एक जून से मान्यता देगा. लिंडनर ने एक ट्वीट में कहा, "बहुत खुश हूं कि जर्मन सरकार ने एक जून से जर्मनी की यात्रा के लिए विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा सूचीबद्ध 'कोवैक्सीन' को मान्यता देने का फैसला किया है. दूतावास इस तरह के निर्णयों पर सक्रिय रूप से जोर दे रहा है. कोविड के कारण वीजा विभागों में सामान्य से अधिक प्रतीक्षा समय होता है. कृपया धैर्य रखें.'

पिछले साल नवंबर में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोवैक्सीन के आपात इस्तेमाल की सिफारिश की थी. ऑस्ट्रेलिया, जापान और कनाडा सहित कई देश कोवैक्सीन लगवा चुके यात्रियों को अपने यहां आने की अनुमति देते हैं.

ये भी पढ़ें: एफडीए ने अमेरिका में कोवैक्सीन के क्लिनिकल परीक्षण पर रोक हटाई

ABOUT THE AUTHOR

...view details