कानपुर:शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र निवासी हाजी फरहत के घर में बेटी के निकाह की जो खुशियां आईं, वह बहुत अनूठी थीं. हाजी फरहत ने बेटी के निकाह को लेकर कई तरह की तैयारियां कर रखी थीं, मगर बेटी मदीहा का निकाह जर्मनी में बैठे मो.हस्सान से बुधवार को ऑनलाइन हुआ. सिविल लाइंस स्थित एम्पायर एस्टेट मस्जिद में दोनों पक्षों के रिश्तेदार मौजूद रहे. जर्मनी में मौजूद मो.हस्सान ने ऑनलाइन ही तीन बार कबूल है, कबूल है... कहकर निकाह कर लिया.
दूल्हे के कानपुर आने के बाद होगा समारोह
हाजी फरहत ने बेटी की शादी को लेकर कई अरमान संजो रखे थे. ऑनलाइन निकाह के चलते वे पूरे नहीं हुए. परिवार के सदस्यों की भी हसरतें अधूरी रह गईं. ऐसे में रिश्तेदारों ने उन्हें समझाया. कहा कि परेशान मत होइए, दो से तीन माह में जब दूल्हा मो. हस्सान कानपुर आएगा तो सभी रीति-रिवाजों के साथ समारोह का आयोजन किया जाएगा. वहीं कानपुर में ऑनलाइन निकाह की काफी चर्चा रही.