रांची: महिला एफआईएच हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के सेमीफाइनल मुकाबले में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है. बेहद ही रोमांचक मुकाबले में जर्मनी ने भारतीय टीम को पेनाल्टी शूटआउट में 4-3 से हरा दिया. इस हार के साथ ही भारतीय टीम हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जगह बनाने में असफल रही. हालांकि, भारतीय टीम के पास पेरिस ओलंपिक के लिए क्वालीफाई करने का अभी भी एक मौका बाकी है. इसके लिए भारतीय टीम को तीसरे स्थान के लिए होने वाले मैच में हर हाल में जीत दर्ज करनी होगी.
कैसा रहा मैच का हाल ?
मैच की बात करें तो दोनों टीमों ने शानदार प्रदर्शन किया. समय खत्म होने पर दोनों टीमों का स्कोर 2-2 की बराबरी पर समाप्त हुआ. भारत की ओर से ड्रैग फ्लिकर दीपिका ने 15वें मिनट में गोल कर भारतीय टीम को बढ़त दिला दी. लेकिन इसके बाद चार्लोट स्टेपेनहॉर्स्ट ने 27वें और 57वें मिनट में लगातार दो गोल कर जर्मनी को गेम में 2-1 से आगे कर दिया. लेकिन मैच में रोमांच उस समय आ गया जब खेल खत्म होने से ठीक एक मिनट पहले 59वें मिनट में इशिका चौधरी ने गोल कर मैच 2-2 पर खत्म कर दिया.
तीसरे स्थान के लिए भारत का जापान से मुकाबला:मैच बराबरी पर खत्म होने के बाद पेनल्टी शूटआउट हुआ. जिसमें भारतीय टीम जर्मनी से 3-4 से हार गई. भारतीय टीम दबाव वहीं झेल सकी. इसका फायदा जर्मनी की खिलाड़ियों ने उठाया और मैच को जीत लिया. अब हॉकी ओलंपिक क्वालीफायर के फाइनल में जर्मनी का मुकाबला अमेरिका से होगा. वहीं तीसरे स्थान के लिए भारतीय टीम का मुकाबला जापान से होगा. दोनों ही मैच कल यानी शुक्रवार को रांची के जयपाल सिंह मुंडा एस्टोटर्फ स्टेडियम में खेला जाएगा.