दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

जर्मन समाचार चैनल कंपनी ड्यूश वेल के 10 संवाददाताओं ने छोड़ा अफगानिस्तान - German broadcaster

जर्मन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कंपनी 'ड्यूश वेल' (डीडब्ल्यू) के 10 संवाददाता अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान की ओर रवाना हो गए हैं. पढ़ें पूरी खबर...

German broadcaster
German broadcaster

By

Published : Sep 10, 2021, 7:08 PM IST

बर्लिन : जर्मन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कंपनी 'ड्यूश वेल' (डीडब्ल्यू) ने कहा है कि उसके 10 संवाददाता अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान की ओर रवाना हो गए हैं. इससे पहले कंपनी अपने संवाददाताओं को हवाई मार्ग से काबुल से बाहर निकालने असफल रही थी.

ड्यूश वेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक महिला संवाददाता समेत उसके पत्रकार बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान से निकलने में सफल रहे. कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया कि संवाददाता कैसे निकले लेकिन यह स्पष्ट किया गया कि बहुत से कारणों की वजह से हवाई मार्ग से उन्हें निकालना संभव नहीं हो सका था.

पढ़ें :-तालिबान ने काबुल में गोलीबारी कर रैली को तितर-बितर किया, कई पत्रकार गिरफ्तार

पत्रकारों का समूह कई दिन तक काबुल हवाई अड्डे के बाहर इंतजार कर रहा था. ड्यूश वेल के महानिदेशक पीटर लिम्बर्ग ने इसके लिए जर्मन और कतर सरकार को धन्यवाद दिया है.

(एपी)

ABOUT THE AUTHOR

...view details