बर्लिन : जर्मन अंतरराष्ट्रीय प्रसारण कंपनी 'ड्यूश वेल' (डीडब्ल्यू) ने कहा है कि उसके 10 संवाददाता अफगानिस्तान छोड़कर पाकिस्तान की ओर रवाना हो गए हैं. इससे पहले कंपनी अपने संवाददाताओं को हवाई मार्ग से काबुल से बाहर निकालने असफल रही थी.
ड्यूश वेल ने शुक्रवार को एक बयान में कहा कि एक महिला संवाददाता समेत उसके पत्रकार बृहस्पतिवार को अफगानिस्तान से निकलने में सफल रहे. कंपनी की ओर से यह नहीं बताया गया कि संवाददाता कैसे निकले लेकिन यह स्पष्ट किया गया कि बहुत से कारणों की वजह से हवाई मार्ग से उन्हें निकालना संभव नहीं हो सका था.