चंडीगढ़ :पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह पर पूर्व सेना प्रमुख जनरल जे जे सिंह ने बुधवार को पलटवार करते हुए कहा, मैं सिर्फ एक चुनाव में हारा लेकिन आपने तो अपना जमीर खो दिया.
एक दिन पहले अमरिंदर सिंह ने क्रिकेटर से नेता बने नवजोत सिंह सिद्धू को चुनाव लड़ने की चुनौती देते हुए कहा था कि जिस तरह जे जे सिंह की जमानत नहीं बची, उसी तरह उनकी भी जमानत जब्त हो जाएगी.
जे जे सिंह ने बुधवार को ट्वीट किया, मैं तो सिर्फ एक चुनाव हारा, लेकिन आपने अपनी अंतरात्मा खो दी है. जे जे सिंह ने 2017 के विधानसभा चुनाव में पटियाला से अमरिंदर सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन वह तीसरे स्थान पर रहे और उनकी जमानत भी जब्त हो गई.
पढ़ें-भाजपा नेता ने महाराष्ट्र सरकार पर टीकों के लिए 'समय पर ऑर्डर नहीं देने' का आरोप लगाया