नई दिल्ली :कुन्नूर हेलीकॉप्टर हादसे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए रक्षा विशेषज्ञ और मेजर जनरल जीडी बख्शी (Defense expert and Major General GD Bakshi) ने कहा कि यह न केवल सशस्त्र बलों के लिए ही नहीं बल्कि देश के लिए एक बड़ी त्रासदी (A big tragedy for the country) है.
ईटीवी भारत से बात करते हुए जनरल बख्शी ने कहा कि यह एक बड़ी त्रासदी है क्योंकि वे पहले चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ थे. वे बहुत ही लड़ाकू दिल के सिपाही रहे. यह न केवल सशस्त्र बलों के लिए बल्कि पूरे देश के लिए एक त्रासदी है. मैं यह सोचकर कांप जाता हूं.