नई दिल्ली : थलसेना प्रमुख जनरल एमएम नरवणे (General Manoj Mukund Naravane) ने द्वितीय विश्व युद्ध में सर्वोच्च बलिदान देने वाले भारतीय सैनिकों के सम्मान में इटली के शहर कैसिनो में बनाए गए एक स्मारक का गुरुवार को उद्घाटन किया.
जनरल नरवणे ने इटली की अपनी यात्रा के दूसरे दिन गुरुवार को इटली के अपने समकक्ष लेफ्टिनेंट जनरल पिएट्रो सेरिनो और रक्षा मंत्री लोरेंजो ग्वेरिनी से रोम में मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने सैन्य संबंधों और द्विपक्षीय रक्षा सहयोग को मजबूत बनाने पर केंद्रित मुद्दों पर व्यापक चर्चा की.
थलसेना प्रमुख दो देशों ब्रिटेन और इटली की यात्रा के दूसरे चरण में बुधवार को इटली की दो दिवसीय यात्रा पर रोम पहुंचे.
थलसेना ने ट्वीट किया, जनरल एमएम नरवणे ने कैसिनो शहर में भारतीय सेना स्मारक का उद्घाटन किया और बाद में राष्ट्रमंडल कब्रिस्तान में पुष्पांजलि अर्पित की.