तिरुवनंतपुरम :केरल के पठानपुरम से पुलिस ने जिलेटिन की छड़ें बरामद की हैं. जानकारी के अनुसार जिलेटिन स्टिक तमिलनाडु के त्रिची की एक निजी कंपनी द्वारा बनाई गई थी.
बता दें, 14 जून को पठानपुरम के एक काजू के बागान में जिलेटिन की छड़ें, डेटोनेटर और बिजली के तार मिले थे. ये विस्फोटक यूपी पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए केरल के एक व्यक्ति से मिली जानकारी के आधार पर फॉरेस्ट और पुलिस की संयुक्त तलाशी के दौरान मिले हैं, जिसका संबंध एक उग्रवादी संगठन से है.