जयपुर : कुन्नूर हेलिकॉप्टर हादसे (Coonoor Helicopter Crash) में सीडीएस बिपिन रावत (CDS Bipin Rawat) के साथ शहीद हुए राजस्थान के सपूत स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह राव (Squadron Leader Kuldeep Singh Rao) के परिवार को राजस्थान की गहलोत सरकार (Gehlot Govt.) एक करोड़ रुपये की सहायता राशि देगी. कुलदीप राव सीडीए बिपिन रावत को लेकर जा रहे हेलिकॉप्टर के को-पायलट थे. एयरफोर्स के बेहतरीन पायलट रहे कुलदीप राव राजस्थान के झुंझुनूं जिले के रहने वाले थे.
मुख्यमंत्री कार्यालय की ओर से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, गहलोत सरकार ने शहीद कुलदीप सिंह राव के परिवार को एक करोड़ रुपये की सहायता (compensation money to the family of martyr Kuldeep Singh Rao) राशि देने का निर्णय लिया है.
गौरतलब है कि पांच दिन पहले तमिलनाडु के कुन्नूर में हुए वायुसेना के हेलिकॉप्टर क्रैश में झुंझुनूं का लाल भी शहीद हुआ था. शहीद हुए हेलिकॉप्टर के को-पायलट स्क्वाड्रन लीडर कुलदीप सिंह झुंझुनूं के घरड़ाना खुर्द गांव के रहने वाले थे. रविवार को ही शहीद कुलदीप का उनके पैतृक गांव में पूरे सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया गया था.