जयपुर.अपने चार दिवसीय गुजरात दौरे के दूसरे राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मीडियाकर्मियों से (CM Ashok Gehlot in Gujarat) मुखातिब हुए. इस दौरान उनसे सूबे के पूर्व उपमुख्यमंत्री की नाराजगी (Gehlot on Pilot) पर सवाल किए गए. जिस पर गहलोत ने कोई प्रतिक्रिया नहीं दी. साथ ही उन्होंने कहा कि जब पायलट यहां आएंगे तो आप उनसे ही ये सवाल पूछ लीजिएगा. आगे कांग्रेस छोड़कर अन्य दलों में जाने वाले पार्टी के नेताओं पर गहलोत ने कहा कि यह हमारे लिए कोई चिंता की बात नहीं है, बल्कि आज भी हम कहते हैं कि कांग्रेस में आने वालों का स्वागत है. वैसे ही जाने वालों के साथ भी है.
बिना नाम बीजेपी पर निशाना (Gehlot attack on Modi government) साधते हुए गहलोत ने कहा कि आज जो सत्ता में बैठे हैं, वो कभी मुखबिरी किया करते थे. ऐसे में उन्हें पंडित नेहरू का नाम लेने का भी कोई अधिकार नहीं है. उन्होंने कहा कि अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, लेकिन अमृत महोत्सव तो तब मनेगा जब उसमें महात्मा गांधी, सरदार पटेल, पंडित नेहरू, मौलाना आजाद और अंबेडकर के नाम शामिल होंगे. खैर, वर्तमान में अमृत महोत्सव के नाम पर इवेंट आयोजित हो रहे हैं.
वहीं, गुजरात में राजस्थान के बेरोजगार संघ की ओर से किए जा रहे विरोध प्रदर्शन पर गहलोत ने कहा कि हम राजस्थान में तीन लाख नौकरी की बात कर रहे हैं. इसका मतलब यह है कि हम राजस्थान में नौकरियां भी दे रहे हैं. लेकिन जो बच्चे गुजरात आकर विरोध कर रहे हैं. उनका यह एक प्रोफेशन बन गया है और तो और बेरोजगार संघ नाम से एक संगठन भी बना लिया गया है.