दिल्ली

delhi

2022-23 की पहली तिमाही में GDP विकास दर 13.5 फीसदी बढ़ी

By

Published : Aug 31, 2022, 5:46 PM IST

Updated : Aug 31, 2022, 6:06 PM IST

देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) की वृद्धि दर चालू वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में 13.5 प्रतिशत रही.

जीडीपी
जीडीपी

नई दिल्ली : आर्थिक मोर्चे पर देश के लिए अच्छी खबर है. साल 2022-23 की पहली तिमाही का आंकड़ा सामने आया है. पहली तिमाही में भारत की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) 13.5 फीसदी रही है. कृषि विकास दर 4.5 फीसदी दर्ज की गई है. जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की अप्रैल से जून तिमाही के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के आंकड़े राष्ट्रीय सांख्यिकीय कार्यालय (एनएसओ) द्वारा जारी किए गए हैं.

राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय की रिपोर्ट के अनुसार, चालू वित्त वर्ष 2022-23 की अप्रैल-जून तिमाही (Q1) के लिए भारत का सकल घरेलू उत्पाद (GDP) 13.5 प्रतिशत बढ़ा है. 2021-22 की इसी तिमाही में जीडीपी में 20.1 फीसदी की बढ़ोतरी हुई थी. अर्थशास्त्रियों ने अनुमान लगाया था कि भारत की अर्थव्यवस्था चालू वित्त वर्ष 2022-23 (FY23) की पहली तिमाही में दोहरे अंकों में बढ़ेगी, वास्तविक सकल घरेलू उत्पाद की वृद्धि दर 13-16.2 प्रतिशत की सीमा में देखी गई है. उन्होंने कहा कि रूस-यूक्रेन युद्ध के प्रभाव में कमी और सेवा क्षेत्र की गतिविधियों में तेजी के साथ-साथ इसी अवधि में 20.1 प्रतिशत की वृद्धि के आधार प्रभाव से विकास को समर्थन मिलने की संभावना है.

भारतीय रिजर्व बैंक ने इस महीने मौद्रिक नीति समीक्षा में 2022-23 की पहली तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर करीब 16.2 प्रतिशत रहने का अनुमान लगाया था. चीन की वृद्धि दर 2022 की अप्रैल-जून तिमाही में 0.4 प्रतिशत रही है.

Last Updated : Aug 31, 2022, 6:06 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details