नई दिल्ली : जम्मू कश्मीर के बडगाम में 27 फरवरी 2019 को एक मिसाइल की जद में आने पर एमआई-17 वी5 हेलीकॉप्टर के दुर्घटनाग्रस्त होने के सिलसिले में वायुसेना द्वारा गठित 'जनरल कोर्ट मार्शल' (जीसीएम) ने एक ग्रुप कैप्टन को बर्खास्त करने की सिफारिश की है. आधिकारिक सूत्रों ने मंगलवार को यह जानकारी दी. 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' के मुताबिक, लड़ाकू हेलीकॉप्टर को वायुसेना की खुद की सतह से हवा में मार करने वाली मिसाइल ने उस वक्त निशाना बनाया था, जब वह (हेलीकॉप्टर) भारतीय और पाकिस्तानी वायुसेनाओं के बीच हुई झड़प के दिन श्रीनगर लौट रहा था.
सूत्रों ने बताया कि जीसीएम ने ग्रुप कैप्टन सुमन रॉय चौधरी को बर्खास्त करने का आदेश दिया है, जो उस समय श्रीनगर एयरफोर्स स्टेशन के मुख्य अभियान अधिकारी (सीओओ) के तौर पर सेवारत थे. दुर्घटना में, हेलीकॉप्टर पर सवार वायुसेना के छह कर्मी और जमीन पर मौजूद एक आम नागरिक की मौत हो गई थी. सूत्रों ने बताया कि वायुसेना घटना से जुड़े मामले पर पंजाब और हरियाणा उच्च न्यायालय द्वारा फैसला सुनाये जाने के बाद ही जीसीएम की सिफारिश पर कार्रवाई कर सकती है.
पढ़ें : Twitter Blue Tick: मस्क का एलान- इस दिन से वेरिफाइड अकाउंट से हटेगा ब्लू टिक
निर्धारित नियमों के मुताबिक, वायुसेना प्रमुख को उक्त अधिकारी की बर्खास्तगी के लिए जीसीएम की सिफारिश को मंजूरी देनी होगी. सूत्रों ने बताया कि मामले पर अदालत के फैसले के बाद जीसीएम का आदेश वायुसेना प्रमुख के समक्ष रखा जाएगा. जीसीएम का गठन घटना की 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' में सामने आये तथ्यों के आधार पर किया गया था. वहीं, घटना की 'कोर्ट ऑफ इनक्वायरी' में पाया गया था कि एमआई-17वी5 हेलीकॉप्टर एक मिसाइल की जद में आ गया था.