दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Israel hits Hamas : इजरायल के रक्षा मंत्री गैलेंट ने कहा- गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा वह था - Israel Hamas War

इजरायल के द्वारा गाजा में हमास के खिलाफ की जा रही कार्रवाई के बीच इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ( Israeli Defence Minister Yoav Gallant) ने कहा है कि गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जैसा वह था. उन्होंने कहा कि आईडीएफ पर से हमास के खिलाफ लड़ाई में सारे प्रतिबंध हटा दिए गए हैं. (Israel hits Hamas, Israel-Hamas War)

Israeli Defence Minister Yoav Gallant
इजरायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 11, 2023, 7:47 PM IST

नई दिल्ली: इज़रायल के रक्षा मंत्री योव गैलेंट ( Israeli Defence Minister Yoav Gallant) ने बुधवार को कहा कि गाजा कभी भी उस स्थिति में वापस नहीं जाएगा जो वह था और उन्होंने हमास के खिलाफ लड़ाई में इज़रायल रक्षा बल (आईडीएफ) पर सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. गैलेंट ने हमास को गाजा का आईएसआईएस कहते हुए कहा कि हमास गाजा में बदलाव चाहता था, उसने जो सोचा था उससे यह 180 डिग्री बदल जाएगा. उन्हें इस पल का पछतावा होगा. गाजा कभी भी उस स्थिति में नहीं लौटेगा जहां वह था.

गाजा सीमा पर तैनात सैनिकों को संबोधित करते हुए इजरायली रक्षा मंत्री ने कहा कि मैंने सभी प्रतिबंध हटा दिए हैं. हमने क्षेत्र पर नियंत्रण हासिल कर लिया है और हम पूर्ण आक्रमण की ओर बढ़ रहे हैं. इस बीच, आईडीएफ के प्रवक्ता रियर एडमिरल डेनियल हगारी ने कहा कि हमास के वरिष्ठ सदस्यों को मारना सर्वोच्च प्राथमिकता है.

इज़रायल में युद्ध पर नवीनतम अपडेट देते हुए, इज़रायल रक्षा बल ने बुधवार को कहा कि आईडीएफ विमान ने लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन से संबंधित एक आतंकी ठिकाने पर हमला किया गया. उन्होंने बताया कि तोपखाने से गोलाबारी की गई. वहीं कुछ समय पहले आईडीएफ सैनिकों पर दागी गई एंटी टैंक मिसाइल के जवाब में आईडीएफ विमान ने दक्षिणी लेबनान में हिजबुल्लाह आतंकवादी संगठन से संबंधित एक सैन्य निगरानी चौकी पर हमला किया. इसके अलावा, आईडीएफ तोपखाने ने उस क्षेत्र पर हमला किया जहां से प्रक्षेपण शुरू हुआ था.

इससे पहले आज आईडीएफ ने कहा कि दर्जनों इजरायली वायु सेना के लड़ाकू जेट विमानों ने अल-फुरकान पड़ोस के हॉटस्पॉट में 200 से अधिक लक्ष्यों पर हमला किया, जहां से हमास अपने हमलों की योजना बनाता है और उन्हें अंजाम देता है. पिछले 24 घंटों के दौरान क्षेत्र में यह तीसरा जवाबी हमला है, जिसमें 450 लक्ष्यों पर हमला किया गया. आईडीएफ ने कहा कि अल फुरकान पड़ोस हमास के लिए आतंकी अड्डे के रूप में काम करता है और जहां से इजरायल के खिलाफ कई गतिविधियां की जाती हैं.

ये भी पढ़ें -

ABOUT THE AUTHOR

...view details