गया:बिहार का गया जिला हमेशा से गंगा-जमुनी तहजीब का उद्गम स्थल रहा है. यहां मुस्लिम और हिंदू दोनों समुदाय आपसी भाईचारे के साथ हर त्योहार मनाते हैं. जहां एक तरफ मुस्लिम कारीगर रामनवमी पर झंडा बना रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ, गैर मुस्लिम लोग ईद के मौके पर इससे संबंधित सामानों की बिक्री करते हैं. देश के कई हिस्सों में जहां संघर्ष और हिंसा की कई घटनाएं हुई हैं वहीं गया के मुस्लिम कारीगर रोजा रखते हुए भी रामनवमी के लिए झंडा तैयार कर रहे हैं.
गया शहर का केपी रोड और गोदाम क्षेत्र, व्यावसायिक दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण हैं. यहां के गोदाम क्षेत्र में मुस्लिम कारिगरों की बहुत कम दुकानें हैं लेकिन वे 60 सालों से रामनवमी के अवसर पर झंडा बनाते आ रहे हैं. यहां के मोहम्मद राशिद ने बताया कि, रमजान और ईद की ही तरह, हमें राम नवमी का भी इंतजार रहता है. लेकिन मजहबी नफरत की खबरों से हमें काफी दुख भी होता है. उन्होंने यह भी बताया कि वह और उनके भाई मोहम्मद सलीम इन झंडों को बनाने का काम 60 सालों से कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कई गैर मुस्लिम दुकानदारों ने इन झंडों को बनाना बंद कर दिया लोग अब भी उनके पास ये झंडे लेने के लिए आते हैं.