गया : बिहार के गया की नाबालिग लड़की को एक महिला ने अनैतिक धंधे में उतारने के लिए उसे दलालों के हाथों राजस्थान में एक लाख रुपए में बेच दिया (Gaya minor girl sold by woman for one lakh) था. गया पुलिस की विशेष टीम ने लड़की को राजस्थान के अजमेर से दलालों के चंगुल से मुक्त करा लिया है. वहीं, एक लाख में लड़की को बेचने वाली महिला की गिरफ्तारी पुलिस ने कर ली है. हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है.
ये भी पढ़ें - Saran Crime News : छपरा से अगवा छात्रा हैदराबाद में मिली, कोचिंग जाते समय 4 युवकों ने किया था अपहरण
बहला-फुसलाकर झांसे में लिया था :जानकारी के अनुसार, गया जिले के डेल्हा थाना क्षेत्र की एक लड़की को एक महिला ने बहला-फुसलाकर झांसे में ले लिया था. झांसे में लेने के बाद लड़की को किसी तरह राजस्थान लेकर पहुंचा दी और वहां अनैतिक कार्य कराने वाले दलालों के हाथों एक लाख रुपए में बेच दिया. इसकी भनक लगते ही परिजनों ने इस मामले की शिकायत डेल्हा थाना में दर्ज कराई गई थी. पुलिस को की गई शिकायत में सुप्रिया कुमारी नाम की महिला को आरोपी बनाया था.
विशेष टीम ने राजस्थान में की छापेमारी :इस तरह का केस दर्ज होने के बाद मामले को गया एसएसपी आशीष भारती ने गंभीरता से लिया. एसएसपी ने इस मामले के त्वरित खुलासे और लड़की की बरामदगी के लिए सिटी डीएसपी पारसनाथ साहू के नेतृत्व में कई थानाध्यक्षों को मिलाकर विशेष टीम का गठन किया. गया पुलिस की विशेष टीम के द्वारा अनुसंधान और फिर राजस्थान में चिन्हित स्थान पर बचपन बचाओ कार्यकर्ताओं की मदद से छापेमारी शुरू की गई. इस क्रम में राजस्थान में चली संयुक्त छापेमारी में लड़की को अजमेर से बरामद कर लिया गया. उसे दलालों के चंगुल से पुलिस की टीम द्वारा मुक्त कराया गया गया.
आरोपित महिला को पुलिस ने किया गिरफ्तार :गया पुलिस की टीम ने अपहृत लड़की की दलालों के चंगुल में देने वाली आरोपी महिला को भी गिरफ्तार कर लिया गया है. आरोपित महिला का नाम सुप्रिया कुमारी 25 वर्ष है, जो कि मछली मोड़ नई गोदाम थाना कोतवाली के इलाके में रहती है. इसका स्थाई पता मुफस्सिल थाना अंतर्गत मेहंदीगंज मोहल्ले में है. पुलिस की टीम मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रिया कुमारी से लगातार पूछताछ कर रही है. वहीं, उसके बैकग्राउंड और अपराधिक इतिहास को भी खंगाला जा रहा है.
पुलिस यह भी निश्चित कर रही है, कि इसके द्वारा इस तरह की और घटनाएं की गई है या नहीं. गौरतलब हो, कि नाबालिग लड़कियों को इसी तरह के झांसे में लेकर उन्हें अनैतिक कार्य का रैकेट चलाने वाले दलालों के हाथों बेच दिया जाता है. गया पुलिस ने फिलहाल इस तरह के गंभीर मामले को लेकर त्वरित कार्रवाई की और अनैतिक कार्य के दलालों के चंगुल से लड़की की सकुशल बरामदगी कर ली गई.
''डेल्हा थाना क्षेत्र की एक लड़की को अनैतिक कार्य के लिए गया की रहने वाली एक महिला द्वारा राजस्थान में दलालों के हाथों बेच दिया गया था. इस मामले को लेकर विशेष टीम का गठन किया गया था. वहीं, आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए थे. अब लड़की को राजस्थान के अजमेर से सकुशल बरामद कर लिया गया है. वहीं, इस तरह की घटना करने वाली महिला सुप्रिया कुमारी की गिरफ्तारी कर ली गई है. इससे पूछताछ जारी है.''- आशीष भारती, एसएसपी, गया