दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

मैंने आम आदमी पार्टी को दो किस्तों में 60 करोड़ रुपये दिए, सुकेश का बड़ा आरोप - जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर

मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट से वापस लौटते समय उसने मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल पर कहा कि उसने आम आदमी पार्टी को दो किस्तों में 60 करोड़ रुपए दिए हैं. उसके पास सबूत भी है.

मैंने आम आदमी पार्
मैंने आम आदमी पार्

By

Published : Dec 20, 2022, 3:54 PM IST

पटियाला हाउस कोर्ट के बाहर सुकेश ने मीडिया के सवालों का दिया जवाब.

नई दिल्ली: ठगी के मामले में जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने मंगलवार को पटियाला हाउस कोर्ट में बाहर निकलते वक्त दावा किया कि उसने आम आदमी पार्टी को 60 करोड़ रुपए दिए थे. मीडिया द्वारा पूछे गए सवाल पर उसने दोहराया कि उसने AAP को पैसे दिए हैं. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर लगाए गए उसके सभी आरोप सही हैं.

सुकेश ने दो दिन पहले अपने वकील के जरिए मीडिया के नाम पत्र जारी किया था. इसमें कहा था कि आम आदमी पार्टी सरकार और उनके लोग मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, मंत्री सत्येंद्र जैन समेत जेल अधिकारियों पर उसके लगाए गए आरोपों से मुकर जाने के लिए पर दबाव बना रहे हैं. आरोप लगाया था कि आम आदमी पार्टी की सरकार दबाव डाल रही है कि वह बयान जारी करे कि एमसीडी चुनाव के मद्देनजर बीजेपी के दबाव में उसने यह पत्र लिखे थे. मंगलवार को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सुकेश चंद्रशेखर की कोर्ट में पेशी हुई. कोर्ट से वापस लौटते समय उसने मीडियाकर्मियों के पूछे गए सवाल का जवाब दिया.

यह भी पढ़ें-आठ महीने से नहीं मिली इमामों और मौलवियों की सैलरी, मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचकर की ये मांग


जेल में डराया जा रहाः दिल्ली के मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर ने दो दिन पहले एक और पत्र जारी कर मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन व अन्य पर लगाए अपने आरोपों को सही होने का दावा किया था. कहा था कि उसने किसी के दवाब आरोप नहीं लगाए हैं. अभी भी उसे जेल में डराया धमकाया जा रहा है. सुकेश चंद्रशेखर ने अक्टूबर-नवंबर में एक के बाद एक कुल पांच पत्र जारी कर दिल्ली सरकार में मंत्री सत्येंद्र जैन, मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और जेल अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए थे. इसकी जांच कराने के लिए उसने उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना को भी दो पत्र लिखे थे. उस दौरान नगर निगम चुनाव के लिए प्रचार प्रसार जोरों पर था. सुकेश के आरोपों के संबंध में जब मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि सारे आरोप बेबुनियाद हैं. वह ठग है और बीजेपी के इशारे पर चुनावी फायदे के लिए इस तरह के आरोप लगा रहा है.

मैंने बिना किसी के दबाव में पत्र लिखाः मीडिया के नाम जारी इस पत्र में सुकेश चंद्रशेखर ने मंत्री सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बातों का खंडन करते हुए कहा था कि उसने बिना किसी दबाव में ये पत्र लिखे थे. जेल में उसे डराया धमकाया जा रहा है. उसे अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है. इसके चलते उसने अपनी सुरक्षा और जेल स्थानांतरित करने के लिए पत्र लिखा है. सत्येंद्र जैन और मुख्यमंत्री पर लगाए गए उसके आरोपों की जांच हो जिससे कि सच्चाई सबके सामने आ जाए.

10 करोड़ दी प्रोटेक्शन मनीःसुकेश के आरोपों की जांच के लिए गठित समिति ने 14 और 15 नवंबर को मंडोली जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर के बयान दर्ज किए. सुकेश ने समिति के सामने भी यही दावा किया कि उसने सत्येंद्र जैन को 60 करोड़ रुपये कैश दिए थे. जिसमें से 10 करोड़ रुपये प्रोटेक्शन मनी और 50 करोड़ रुपये पार्टी फंड के रूप में दिया था. बदले में उसे राज्यसभा की सीट का भरोसा दिया गया था. उसने चार अलग-अलग किस्तों में दिल्ली के फार्म हाउस पर ये पैसे दिए थे. सुकेश का दावा है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को भी इसकी जानकारी थी.

सुकेश के वकील आनंद ने कहा कि सुकेश ने कोर्ट को लिखी चिट्ठी में बताया है कि जेल सुपरिटेंडेंट जय सिंह और राजकुमार नामक शख्स, आम आदमी पार्टी नेताओं पर लगाए गए सुकेश के आरोपों को वापस लेने के लिए उसे डरा धमका रहे हैं.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप



ABOUT THE AUTHOR

...view details