नई दिल्ली: उच्चतम न्यायालय एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में कार्यकर्ता गौतम नवलखा की ओर से दायर एक नई याचिका को शुक्रवार को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने को गुरुवार को तैयार हो गया. शीर्ष अदालत के निर्देश के बावजूद नवलखा को नजरबंदी के लिए जेल से घर में स्थानांतरित नहीं किया गया है. प्रधान न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ की अध्यक्षता वाली पीठ ने नवलखा की तरफ से पेश वरिष्ठ अधिवक्ता नित्या रामकृष्णन की इस दलील का संज्ञान लिया कि उनके मुवक्किल को सेहत बिगड़ने के कारण जेल से घर में नजरबंदी के लिए भेजने के शीर्ष अदालत के 10 नवंबर के निर्देश पर अभी तक अमल नहीं किया गया है.
उच्चतम न्यायालय ने 70 वर्षीय नवलखा की बिगड़ती सेहत को देखते हुए उन्हें नवी मुंबई की तलोजा जेल से घर में नजरबंदी के लिए स्थानांतरित करने का निर्देश दिया था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) की तरफ से पेश सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने न्यायालय से कहा कि आरोपी ने अपने घर का पता देने के बजाय कम्युनिस्ट पार्टी के पुस्तकालय-सह-कार्यालय का पता दिया है और इस संबंध में गुरुवार को एक अलग याचिका भी दाखिल की जाएगी. इस पर रामकृष्णन ने कहा कि कम्युनिस्ट पार्टी किसी भी मामले में एक प्रतिबंधित संगठन नहीं है.
मेहता ने कहा कि जांच एजेंसी एक नई याचिका दाखिल करने की प्रक्रिया में है और दोनों याचिकाओं को एक साथ सूचीबद्ध किया जा सकता है. इसके बाद प्रधान न्यायाधीश ने निर्देश दिया कि नवलखा की याचिका को शुक्रवार को सूचीबद्ध किया जाए, जबकि जांच एजेंसी पीठ के समक्ष अपनी अर्जी पेश कर सकती है. मेहता ने मामले के कुछ पहलुओं का जिक्र करते हुए कहा कि दोनों याचिकाओं पर शुक्रवार को एक साथ सुनवाई किए जाने की जरूरत है. पीठ ने उनका आग्रह स्वीकार कर लिया. शीर्ष अदालत ने 15 नवंबर को घर में नजरबंदी की सुविधा के लिए 'सॉल्वेंसी सर्टिफिकेट' की आवश्यकता को समाप्त करके नवलखा को नवी मुंबई की तलोजा जेल से उनके घर भेजने की बाधा को दूर कर दिया था.
इससे पहले, उच्चतम न्यायालय ने नवलखा की बिगड़ती सेहत को देखते हुए दस नवंबर को उन्हें घर में नजरबंद करने की अनुमति दे दी थी. शीर्ष अदालत ने कहा था कि घर में नजरबंदी की सुविधा पाने के लिए नवलखा को 14 नवंबर तक दो लाख रुपये की जमानत पेश करनी होगी. नवलखा को घर में नजरबंद करने का आदेश देते हुए न्यायमूर्ति के एम जोसेफ और न्यायमूर्ति ऋषिकेश रॉय की पीठ ने कहा था कि वह (नवलखा) 14 अप्रैल 2020 से हिरासत में हैं और प्रथम दृष्टया उनकी चिकित्सा रिपोर्ट को खारिज करने का कोई कारण नहीं नजर आता है.