मुंबई : एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) को शनिवार शाम को नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा किया गया और अब उन्हें एक महीने के लिए घर में नजरबंद रखा जाएगा. जेल से निकलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम नवलखा को नवी मुंबई के बेलापुर-अगरोली इलाके की एक इमारत में ले गई, जहां वह नजरबंद रहेंगे.
जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवलखा शाम करीब छह बजे जेल से बाहर निकले. इससे पहले दिन में मुंबई की एक विशेष अदालत ने गौतम नवलखा की महीने भर के लिए घर में नजरबंदी के वास्ते रिलीज मेमो जारी किया था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शनिवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे रिलीज मेमो जारी किया.