दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गौतम नवलखा जेल से रिहा, नजरबंदी के लिए नवी मुंबई स्थित परिसर ले जाया गया

एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) को नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा किया गया. लेकिन अब उन्हें एक महीने तक घर में नजरबंद रखा जाएगा.

Gautam Navlakha
गौतम नवलखा जेल से रिहा

By

Published : Nov 19, 2022, 9:16 PM IST

मुंबई : एल्गार परिषद-माओवादी संबंध मामले में आरोपी गौतम नवलखा (Gautam Navlakha) को शनिवार शाम को नवी मुंबई की तलोजा जेल से रिहा किया गया और अब उन्हें एक महीने के लिए घर में नजरबंद रखा जाएगा. जेल से निकलने के तुरंत बाद पुलिस की एक टीम नवलखा को नवी मुंबई के बेलापुर-अगरोली इलाके की एक इमारत में ले गई, जहां वह नजरबंद रहेंगे.

जेल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि नवलखा शाम करीब छह बजे जेल से बाहर निकले. इससे पहले दिन में मुंबई की एक विशेष अदालत ने गौतम नवलखा की महीने भर के लिए घर में नजरबंदी के वास्ते रिलीज मेमो जारी किया था. राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (NIA) से जुड़े मामले की सुनवाई कर रही विशेष अदालत ने शनिवार को अपराह्न करीब 2:15 बजे रिलीज मेमो जारी किया.

उच्चतम न्यायालय ने एनआईए के आवेदन को खारिज करते हुए शुक्रवार को आदेश दिया था कि नवलखा को हर हाल में 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद किया जाए.

ये भी पढ़ें - SC ने गौतम नवलखा को 24 घंटे के अंदर घर में नजरबंद करने को कहा, NIA की याचिका खारिज

(पीटीआई-भाषा)

ABOUT THE AUTHOR

...view details