नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) को 'आईएसआईएस कश्मीर' से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गंभीर को दोबारा धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है. बुधवार दोपहर मेल भेजकर उन्हें यह धमकी दी गई है. इसमें यह कहा गया है कि मंगलवार को उनकी हत्या करने वाले थे, लेकिन वह बच गए. उन्होंने इस मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को अवगत करवा दिया है.
अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब नौ बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर 'आईएसआईएस कश्मीर' (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकी मिली.
अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, 'हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.'
उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है.
पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई.
चौहान ने कहा, शिकायत में आरोप लगाया गया कि मंगलवार को गौतम गंभीर के ई-मेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी.