दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गौतम गंभीर को जान से मारने की धमकी दोबारा मिली, ISIS कश्मीर से खतरे के बीच बढ़ाई गई सुरक्षा

भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर को 'आईएसआईएस कश्मीर' से जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद दिल्ली पुलिस ने गंभीर के आवास के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी है. गंभीर को दोबारा धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है.

भाजपा सांसद गौतम गंभीर
भाजपा सांसद गौतम गंभीर

By

Published : Nov 24, 2021, 10:02 AM IST

Updated : Nov 24, 2021, 10:10 PM IST

नई दिल्ली : पूर्वी दिल्ली से भाजपा सांसद और पूर्व क्रिकेटर गौतम गंभीर (BJP MP Gautam Gambhir) को 'आईएसआईएस कश्मीर' से कथित तौर पर जान से मारने की धमकी मिली है. जिसके बाद उनके दिल्ली स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी गई है. गंभीर को दोबारा धमकी दिए जाने की बात भी सामने आई है. बुधवार दोपहर मेल भेजकर उन्हें यह धमकी दी गई है. इसमें यह कहा गया है कि मंगलवार को उनकी हत्या करने वाले थे, लेकिन वह बच गए. उन्होंने इस मेल के बारे में दिल्ली पुलिस को अवगत करवा दिया है.

अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि पुलिस उपायुक्त (मध्य) को भेजी गई एक शिकायत में कहा गया कि मंगलवार को रात करीब नौ बजकर 32 मिनट पर गौतम गंभीर के आधिकारिक ईमेल आईडी पर 'आईएसआईएस कश्मीर' (ISIS Kashmir) से जान से मारने की धमकी मिली.

गौतम गंभीर को दोबारा मिली धमकी

अधिकारियों ने बताया कि ई-मेल में लिखा है, 'हम तुम्हें और तुम्हारे परिवार को जान से मार देंगे.'

उन्होंने बताया कि शिकायत में, मामले का संज्ञान लेने, प्राथमिकी दर्ज करने और सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम करने का आग्रह किया गया है.

पुलिस उपायुक्त (मध्य) श्वेता चौहान ने बताया कि शिकायत गंभीर के निजी सचिव गौरव अरोड़ा की ओर से राजेंद्र नगर थाने में बुधवार को दर्ज कराई गई.

चौहान ने कहा, शिकायत में आरोप लगाया गया कि मंगलवार को गौतम गंभीर के ई-मेल आईडी पर एक अज्ञात व्यक्ति ने उन्हें और उनके परिवार को मारने की धमकी दी.

डीसीपी ने कहा, शिकायत मिलने के बाद, जिला पुलिस ने गंभीर के राजेंद्र नगर इलाके में स्थित आवास के बाहर सुरक्षा कड़ी कर दी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

पुलिस ने बताया कि मामले में अभी तक प्राथमिकी दर्ज नहीं की गई है क्योंकि अभी शिकायत के संबंध में जांच जारी है. उन्होंने बताया कि मध्य जिला पुलिस के साइबर प्रकोष्ठ के साथ मिलकर विशेष प्रकोष्ठ मामले की जांच कर रहा है.

विशेष प्रकोष्ठ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि हम मामले की जांच कर रहे हैं.

बता दें, क्रिकेटर से नेता बने गौतम गंभीर राष्ट्रीय सुरक्षा, कश्मीर व अन्य मुद्दों पर बेबाक से अपनी राय रखते हैं.

गंभीर ने बीते दिनों पंजाब कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू द्वारा पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान को 'बड़ा भाई' कहने पर उनकी आलोचना की थी और कहा था कि इस तरह का बयान देने से पहले उन्हें अपने बच्चों को पाकिस्तान भेज देना चाहिए. साथ ही गंभीर ने पाकिस्तान को 'आतंकवादी देश' करार दिया था.

यह भी पढ़ें- भाजपा सांसद गंभीर ने सिद्धू से कहा : पहले अपने बच्चों को सीमा पर भेजिए

Last Updated : Nov 24, 2021, 10:10 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details