दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

गौतम अडानी बने दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति, वारेन बफेट को पीछे छोड़ा - वारेन बफेट को पीछे छोड़ा

अडानी समूह के चेयरमैन गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) ने दुनिया के बड़े निवेशक वॉरेन बफेट को पीछे छोड़ दिया है. फोर्ब्स की हालिया रिपोर्ट के अनुसार गौतम अडानी दुनिया के पांचवें सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

gautam
gautam

By

Published : Apr 25, 2022, 5:30 PM IST

Updated : Apr 25, 2022, 5:59 PM IST

नई दिल्ली:फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 59 वर्षीय गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) की अनुमानित कुल संपत्ति 123.7 अरब डॉलर है. जो कि वारेन बफेट की 121.7 अरब डॉलर की संपत्ति को पार कर गई है. ये आंकड़े बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के हैं.

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उद्योगपति गौतम अडानी ने 2022 में अपनी संपत्ति में 43 अरब डॉलर का इजाफा किया है, जो कि उनके पोर्टफोलियो में 56.2 फीसदी की वृद्धि है. अडानी अब दुनिया के चार सबसे अमीर टाइकून, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (130.2 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (167.9 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (170.2 अरब डॉलर) और एलोन मस्क (269.7 अरब डॉलर) से ही पीछे हैं. गौतम अडानी की अनुमानित 123.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है और वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.

गौतम अडानी अडानी समूह के अध्यक्ष और संस्थापक हैं, जो कि हवाई अड्डों से बंदरगाहों तक और बिजली उत्पादन से वितरण तक कई बिजनेस चलाते हैं. भारत में इनकी छह सार्वजनिक रूप से कारोबार करने वाली कंपनियां हैं, जिनमें अडानी एंटरप्राइजेज, अडानी ग्रीन एनर्जी और अडानी पावर शामिल हैं. अडानी समूह ने 08 अप्रैल को घोषणा की कि अबू धाबी स्थित इंटरनेशनल होल्डिंग कंपनी पीजेएससी (आईएचसी) ने अडानी की तीन पोर्टफोलियो कंपनियों - अडानी ग्रीन एनर्जी (एजीईएल), अडानी ट्रांसमिशन (एटीएल) और अडानी एंटरप्राइजेज (एईएल) में 2 अरब डॉलर से अधिक का निवेश किया है.

यह भी पढ़ें- एशिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने अडाणी, प्रतिदिन ₹1000 करोड़ बढ़ी संपत्ति !

Last Updated : Apr 25, 2022, 5:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details