नई दिल्ली:फोर्ब्स की एक रिपोर्ट के अनुसार 59 वर्षीय गौतम अडानी (Adani Group Chairman Gautam Adani) की अनुमानित कुल संपत्ति 123.7 अरब डॉलर है. जो कि वारेन बफेट की 121.7 अरब डॉलर की संपत्ति को पार कर गई है. ये आंकड़े बीते शुक्रवार को बाजार बंद होने के हैं.
ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार उद्योगपति गौतम अडानी ने 2022 में अपनी संपत्ति में 43 अरब डॉलर का इजाफा किया है, जो कि उनके पोर्टफोलियो में 56.2 फीसदी की वृद्धि है. अडानी अब दुनिया के चार सबसे अमीर टाइकून, माइक्रोसॉफ्ट के सह-संस्थापक बिल गेट्स (130.2 अरब डॉलर), बर्नार्ड अरनॉल्ट (167.9 अरब डॉलर), जेफ बेजोस (170.2 अरब डॉलर) और एलोन मस्क (269.7 अरब डॉलर) से ही पीछे हैं. गौतम अडानी की अनुमानित 123.7 अरब डॉलर की कुल संपत्ति है और वे भारत के सबसे अमीर व्यक्ति बन गए हैं.