दिल्ली

delhi

ETV Bharat / bharat

Gautam Adani : गौतम अडाणी टॉप 20 बिलेनियर लिस्ट से हुए बाहर - एशिया के सबसे अमीर शख्स

अमेरिकी रिसर्च एजेंसी हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद से ही अडाणी समूह के शेयरों की दुर्गति हो रही है. उनके शेयरों में गिरावट लगातार जारी है. जिसका सीधा असर उनके नेट वर्थ पर पड़ रहा है. ताजा आंकड़ों के मुताबिक, Gautam Adani अब दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

Gautam Adani
गौतम अडाणी

By

Published : Feb 3, 2023, 11:49 AM IST

Updated : Feb 3, 2023, 12:51 PM IST

नई दिल्ली : अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट जारी होने के बाद अडाणी ग्रुप की कंपनी के शेयरों में सुनामी सी आ गई है. जिसने गौतम अडाणी के साम्राज्य का हिला कर रख दिया है. हर बीतता दिन उनकी नेटवर्थ में बड़ी गिरावट लेकर आ रहा है. इसी का परिणाम है कि Gautam Adani अब दुनिया के 20 सबसे अमीर लोगों की लिस्ट से भी बाहर हो गए हैं.

अडाणी ने 10 दिन में गवाए52 अरब डॉलर
Bloomberg Billionaires Index के अनुसार, गौतम अडाणी की नेटवर्थ में आई गिरावट के चलते अब वे अरबपतियों की लिस्ट में खिसककर 21वें पायदान पर पहुंच गए हैं. उनकी कुल संपत्ति घटकर 61.3 अरब डॉलर रह गई है. बीते 24 घंटे में उन्हें 10.7 अरब डॉलर क नुकसान हुआ है. वहीं Forbes Real Time Billionaire List के अनुसार 55.8 बिलियन डॉलर नेट वार्थ के साथ वह 22वें पायदान पर पहुंच गए हैं. Gautam Adani गुरुवार को 64.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 16वें नंबर पर थे. महज 24 घंटे में ही वे 5 पायदान नीचे खिसककर 21वें नंबर पर पहुंच गए हैं. नुकसान की बात करें तो ब्लूमबर्ग के आंकड़ों के अनुसार, इस साल की शुरुआत से अब तक उनकी 59.2 अरब डॉलर की संपत्ति का नुकसान हुआ है. बीते 10 दिनों में ही उन्होंने 52 अरब डॉलर गवां दिए हैं.

गुरुवार को अडाणी केशेयरों का हाल
पिछले एक सप्ताह में गौतम अडानी की कंपनियों के स्टॉक्स में जो गिरावट आई है, उसके चलते शेयर बाजार में लिस्टेड उनकी कंपनियों का कुल मार्केट कैप 100 अरब डॉलर से ज्यादा कम हो गया है. यहां दिए गए चार्ट में गुरुवार को अडाणी शेयर में आई गिरावट को और उसके मूल्य को समझाया गया है.

अडाणीशेयर के नाम शेयर में गिरावट(फीसदी में) शेयर का मूल्य
Adani Enterprises Ltd 21.61 1,694.10 रुपये
Adani Power Ltd 4.98 202.05 रुपये
Adani Wilmar Ltd 5 421.00 रुपये
Adani Green Energy Ltd 10 1,039.85 रुपये
Adani Total Gas Ltd 10 1,707.70 रुपये
Adani Transmission Ltd 10 1,551.15 रुपये
Adani Ports 4.66 472.10 रुपये

मुकेश अंबानी भी Top-10 लिस्ट से बाहर
जहां एक ओर गौतम अडाणी Top-20 Billionaires List से बाहर हो गए हैं वहीं, रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी की नेटवर्थ भी गिरी है. वे भी टॉप-10 अमीरों की लिस्ट से बाहर हो चुके हैं. बीते 24 घंटों में 695 मिलियन डॉलर की एक दिनी नुकसान के चलते Mukesh Ambani Net Worth घटकर अब 80.3 अरब डॉलर रह गई है. इतनी संपत्ति के साथ वे Bloomberg Billionaires Index में 12वें पायदान पर पहुंच गए हैं. हालांकि, गौतम अडानी को दौलत के मामले में पीछे छोड़ते हुए मुकेश अंबानी अब एशिया के सबसे अमीर शख्स हैं. वहीं फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट में कल तक वह 10वें पायदान पर थे लेकिन आज 12वे नंबर पर हैं.

पढ़ें :Adani dropped from Dow Jones: डाउ जोंस के सस्टेनबिलिटी इंडेक्स से बाहर होगा अडानी इंटरप्राइजेज

Last Updated : Feb 3, 2023, 12:51 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details