नई दिल्ली :अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडाणी (GAUTAM ADANI) दुनिया के दूसरे सबसे बड़े रईस बन गए हैं. दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में एलन मस्क के बाद अब गौतम अडाणी ही हैं. फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडाणी ने यह स्थान बर्नार्ड अर्नाल्ट को पछाड़कर हासिल किया है.
फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक शुक्रवार दोपहर तक बिजनेस टाइकून अडाणी की दौलत में कुल 5.5 अरब डॉलर का इजाफा हो चुका था. अब वह 155.7 अरब डॉलर के साथ दुनिया के अरबपति नंबर दो हो गए हैं. उनसे ऊपर एलन मस्क हैं, जिनके पास 273.5 अरब डॉलर की संपत्ति है. अडाणी के बाद तीसरे नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट 155.2 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ तीरे नंबर पर हैं. अगर रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी की बात करें तो वो इस लिस्ट में 92.6 अरब डॉलर के साथ आठवें नंबर पर हैं.